Chrome Extension
आज हम आपको बताएँगे की Chrome Extension Kya Hai – क्रोम एक्सटेंशन क्या है और अगर आप भी Android Phone Me Chrome Extension Kaise Install Kare के बारे में जानकरी प्राप्त करना चाहते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे है इस पोस्ट के जरिये हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे।
आप सभी जानते है Google Chrome Browser का Use इंटरनेट पर Access करने के लिए किया जाता है अब इंटरनेट पर Information Search करने के लिए Chrome का Use Computer और Mobile दोनों पर किया जा रहा है अगर आप Chrome Extension Android Me Kaise Use Kare के बारे में जानना चाहते है तो हमारी पोस्ट को ज़रुर पढ़े।
हम आपको हमारी आज की पोस्ट में ऐसी जानकारी देंगे जा रहे है जिसके बारे में शायद आप नही जानते होंगे अगर आप Chrome Extension Kaise Use Kare के बारे में जानना चाहते है तो हमारी पोस्ट ज़रुर पढ़े हमे उम्मीद है आपको आपके सारे सवालों के जवाब हमारी आज की पोस्ट में मिलेंगे।
Google Chrome Browser Extension एक Software की तरह है जिसे Chrome Browser के लिए बनाया है Mobile Chrome Browser में Extension Feature Available नही होता इसे आपको दूसरे Software की तरह ही Google Chrome Browser में Install करना होता है अगर आप इसके बारे में और अधिक जानना चाहते है तो चलिए पहले Chrome Extension के बारे में जान लेते है।
Chrome Extension Kya Hai – क्रोम एक्सटेंशन
तरह कंप्यूटर में Software होते है Mobile में Application होती है ठीक उसी तरह Chrome Browser के लिए कुछ Small Software होते है जिसे Chrome Extension कहा जाता है इंटरनेट पर आपको कई सारे Free Extension मिल जायेंगी और कुछ Paid Extension भी मिल जायेंगे।
अगर आप चाहे तो उस Extension को Purchase कर सकते है। Chrome Extension वह छोटे-छोटे Application होते है जिन्हें Chrome में Download और Install करके उन पर Work किया जाता है इन्हे Web Application भी कह सकते है।
Web Store से जब आप किसी App को Google Chrome में Add करते है तो वह App या Extension Google Chrome में Add हो जाता है जिनका Use आप Google Chrome Browser में कर सकते है।
Chrome Extension Kaise Install Kare
Computer में कोई भी Extension को Install करना बहुत ही आसान है Extension को Google Chrome से ही Install किया जाता है आप कुछ ही देर में Extension को Install कर सकते है अगर आप इसके बारे नही जानते तो आप हमारी Steps को Follow करके Extension Install कर सकते है तो चलिए जानते है इसके बारे में।
Chrome Extension को Add या Install करने के लिए आपको सबसे पहले Chrome Web Store पर जाना होगा| अगर आप अपने कंप्यूटर के Chrome Browser से Chrome Web Store पर जाना चाहते है तो हमारी Step को Follow करे।
STEP 1 – Open Chrome Browser :- सबसे पहले अपने कंप्यूटर में Chrome Browser को Open करे।
STEP 2 – Click On Three Dots :- अब आपको ऊपर Right Side में तीन Dots दिखाई देंगे उस पर Click करे।
STEP 3 – More Tools :- इसके बाद आपको नीचे More Tools का Option दिखेगा उस पर Tap करके Extensions के Option पर Click करे।
STEP 4 – Get More Extensions :- अब आपके सामने एक Page Open होगा जिसमे सबसे नीचे Get More Extensions दिखाई देगा उस पर Click करे।
STEP 5. – Show Extension :- आपके सामने एक और Page Open होगा जिसमे आपको बहुत सारे Extension दिखाई देंगे आप यहाँ Extensions, Theme, Games, Apps कुछ भी Install कर सकते है।
STEP 6 – Search :- आपको ऊपर Left Side में Search Box दिखाई देगा आप वहां पर किसी भी Apps का नाम डालकर उसे Search कर सकते है।
STEP 7 – Add To Chrome :- Search करने पर आपके सामने कई सारे Extension Show होंगे आपको वहां पर अपने वाले Extension के सामने Add To Chrome पर Click करना है।
STEP 8 – Add Extension :- Add To Chrome Button पर Click करने पर आपके सामने एक Pop Up Window Open होगी यहाँ पर आपसे Extension Add होने के लिए Permission मांगी जाएगी आपको यहाँ पर सिर्फ Add Extension पर Click करना है।
जैसे ही आप Add Extension पर Click करेंगे तब आपका Extension आपके Chrome Browser में Add हो जायेगा जिसका Icon आपको अपने Chrome के ऊपर Right Side में दिखने लगेगा। तो इस तरह से आप आसानी से Chrome Browser Extension को Add करके कई सारे काम आसानी से कर सकते है।
Mobile Mein Chrome Extension Kaise Install Kare?
देखिए अगर आप यह सोच रहे हैं कि आप Chrome Extension का इस्तेमाल अपने मोबाइल फोन के Chrome Browser में कर ले तो आप गलत सोच रहे हैं स्मार्टफोन में जो Chrome Browser होता है वह एक्सटेंशन को सपोर्ट नहीं करता अगर आप अपने मोबाइल में क्रोम एक्सटेंशन इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए YANDEX BROWSER को इंस्टॉल करना पड़ेगा प्ले स्टोर से आप YANDEX BROWSER को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं जोकि क्रोम एक्सटेंशन को सपोर्ट करता है और आपको इसमें कौन स्टेशन कर सकते हैं
Chrome Extension Kaise Use Kare
Chrome Extension का Use करना बहुत ही आसान है जब आप अपने Chrome Browser में Extension को Successfully Install कर लेते है। तो आपको क्रोम ब्राउजर के हैडर पर एक्सटेंशन का एक चिन्ह बनकर आता है जहां से आप उसको आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं
Read More…
Note – दोस्तों हमने आपको chrome-extension के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है आशा करते हैं कि आप समझ गए होंगे यदि आपको कोई सुझाव है तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से दे सकते हैं यदि आप कोई जानकारी के बारे में पता लगाना चाहते हैं तब आप हमें बता सकते हैं हम उसका सलूशन आपके लिए जरूर लेकर आएंगे तो मिलते हैं तब तक के लिए जय हिंद वंदे मातरम
One thought on “Chrome Extension | How To Add Chrome Extension?”