October 5, 2024
Google News Publisher Me Website Add Kaise Kare

Google News Publisher Me Website Add Kaise Kare

Google News Publisher में Blog Website Add ( Submit ) कैसे करते हैं और Google News Publisher क्या है

हेलो मेरे प्रिय साथियों आपका New Expressin वेबसाइट में स्वागत है दोस्तों मैं आपका दोस्त निर्मल राठौर आज आपके लिए newsexpressin.com वेबसाइट के माध्यम से आपके लिए एक बहुत ही Intreasting Information लेकर आया हूं जो आपके लिए बहुत ही लाभदायक साबित होगी यह जानकारी उन लोगों के लिए है जो लोग अपनी Website या Blog को Google News पर Publish करना चाहते हैं और अपनी वेबसाइट पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक / Traffic को बढ़ाना चाहते हैं

उन लोगों के लिए आज मैं यह आर्टिकल लेकर आया हूं दोस्तों यह आर्टिकल एक प्रकार से Off Page Seo को निर्देशित करता है आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि गूगल न्यूज़ क्या है? / Google News Kya Hai? और गूगल न्यूज़ पब्लिशर / Google News Publisher में वेबसाइट / Website को कैसे Add करते हैं?

तो चलिए समय व्यर्थ ना करते हुए जान लेते हैं कि गूगल न्यूज़ क्या है? / What Is Google News? और अपने ब्लॉग वेबसाइट / Blog Website के यूआरएल / URL को Google News Publisher में कैसे सबमिट / Submit करते हैं? और गूगल न्यूज़ अप्रूवल / Google News Approval लेने के लिए आपको क्या-क्या नियमों का पालन करना होता है तो चलिए समझ लेते हैं

Google News Publisher क्या है?

हमारे प्रिय साथियों जैसा कि आप जानते हैं गूगल नाम से ही पता लग जाता है कि गूगल न्यूज़ भी गूगल का ही एक News Publish Plateforme है जो Trending News, Trending Story, Latest News, को Publish करने के लिए बनाया गया है Google News Publisher Plateforme की मदद से आप अपनी वेबसाइट को गूगल न्यूज़ / Google News में दिखा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको गूगल न्यूज़ / Google News Approval / अप्रूवल लेना होता है

गूगल न्यूज़ ( Google News ) की मदद से आप अपनी वेबसाइट पर लाखों में ट्राफिक / Traffic / Visitors बढ़ा सकते हैं यह Blog Website पर Traffic लाने का ऑर्गेनिक / Organic तरीका है और बहुत ही अच्छा तरीका साबित हो सकता है अब की वेबसाइट को रैंक / Rank करने के लिए गूगल न्यूज़ की मदद से आप अपनी Latest Post को गूगल न्यूज़ में दिखा सकते हैं

लेकिन इसके लिए गूगल न्यूज़ की कुछ अपनी शर्ते हैं जो आपको फॉलो करनी होती हैं यदि आप गूगल द्वारा दी हुई शर्तों का पालन नहीं करते हैं तो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग डिसएप्रूव कर दिया जाता है जिससे आपकी वेबसाइट के पोस्ट को गूगल न्यूज़ में नहीं दिखाया जाता है गूगल ने गूगल न्यूज़ को Trending Topic के लिए क्रिएट किया है यहां पर आपको 24 घंटे से पुरानी पोस्ट नहीं दिखाई देती है यह केवल ट्रेंडिंग टॉपिक को ही कवर करता है

गूगल न्यूज़ पर आज के समय में लाखों Website Index हैं और अच्छा खासा ट्राफिक प्राप्त कर रही हैं क्योंकि हर  किसी ब्राउज़र / Browser में गूगल को Default Search Engine माना गया है और इसके लिए गूगल अच्छा खासा पैसा भी उसको देता है इसीलिए गूगल न्यूज़ से बहुत अधिक ट्रैफिक आने की संभावना होता है

Google News Publisher में Approval कैसे लें?

दोस्तों यदि आप Google News Publisher का Approval नहीं ले पा रहे हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप कैसे Google News का Approval 5 से 7 दिन के अंदर आसानी से ले सकते हैं बस आपको अपनी Blog Website पर कुछ Settings करनी होंगी और कुछ अपनी वेबसाइट का Off Page SeoOn Page Seo करना होता है

जिसकी मदद से आप को जल्दी ही Google News Publisher का Approval मिल जाता है तो चलिए दोस्तों जान लेते हैं आपको अपनी वेबसाइट पर क्या-क्या चेंज करने होते हैं गूगल न्यूज़ पब्लिशर का अप्रूवल लेने के लिए और किन नियमों का पालन करना होता है गूगल न्यूज़ में वेबसाइट का अप्रूवल लेने के लिए तो चलिए जान लेते हैं

Instant Google News Approval 10 Tips and Tricks

  1. Google News का Approval के लिए आपको Light Weight Themes Or Template का इस्तेमाल करना चाहिए.
  2. आपकी Website का Theme Customization अच्छे से होना चाहिए.
  3. आपकी Website का Unique Logo होना चाहिए.
  4. आपकी Website पर लगभग 10 Unique Post Publish होनी चाहिए.
  5. आपकी Website की सभी Post Google में Index होनी चाहिए.
  6. आपकी Website पर कुछ जरूरी Pages होने चाहिए जैसे -: About us, Contact Us, Sitemap, Privacy Policy
  7. आपकी Website का Sitemap में Generate  होना चाहिए. Ex. – https://nesexpressin.com/sitemap.xml
  8. आपकी Web Post में सभी Image Compressed होनी चाहिए या WebP Format में होनी चाहिए.
  9. आपकी Website की Loading Speed अच्छी होनी चाहिए.
  10. आपकी Website Google Analytic में Add होनी चाहिए जिससे अब Traffic Analy कर सकें.

दोस्तों यदि आप अपनी Blog Website में यह सभी tips को Apply कर देते हैं तो निश्चित ही आपको 5 दिन में Google News का Approval मिल जाएगा दोस्तों ध्यान रहे यदि आप अपनी वेबसाइट को जल्दी Google News में Index कराना चाहते हैं तो आपको Daily तीन से चार Post Publish करनी होंगी तभी आपकी पोस्ट Google News में दिखाई देगी आपको अप्रूवल तो मिल जाएगा लेकिन यदि आप Daily पोस्ट अपलोड नहीं करेंगे तो आपको आपकी पोस्ट गूगल न्यूज़ में नहीं दिखाई देगी इसलिए आपको लगातार दो से तीन पोस्ट रोज अपलोड करनी होंगी

Google News Publisher में Blog Website Url कैसे Add ( Submit ) करें?

चलिए दोस्तों अब बात कर लेते हैं कि यदि आपने अपनी वेबसाइट पर सभी सेटिंग्स को पूर्ण कर लिया है तो बात आती है Google News Publisher में Website Submit कैसे करें? चलिए दोस्तों जान लेते हैं कि कैसे आप अपनी Website Url को Google News Publisher में Add करेंगे

Google News Publisher में Step by Step Website URL को कैसे Add करेंगे चलिए जान लेते हैं

Step 1. Chrome Browser में Google News Publisher Search करें.

Step 2. आपके सामने Google News Publisher Center Website आ जाएगी उसे Open करें.

Step 3. Google News Publisher Center में जाकर आपको अपनी Gmail Id से Sign In कर लेना है.

Step 4. अब आपको Add Publication पर Click करना है.

Step 5. अब आपके सामने एक Publish Center का Page खुल जाएगा जिसमें आपको कुछ जानकारी देनी है जैसे

  • Publisher Name 
  • Primary Website Property
  • Location

Step 6. अब आपको ऐड पब्लिकेशन पर क्लिक करना है.

Step 7. Add Publication पर Click करने के बाद आपको Publication Settings में जाना है.

Step 8. Publication Setting में आपको Basic Information देनी है जिसमें आपको इस Form को Fill करना है जिसमें विकल्प मिलेंगे.

Basic information

  • Publication name
  • Primary language
  • Location
  • Country
  • Primary website property URL
  • Website property URL
  • Additional website property URLs
  • Contacts

Step 9. Basic Information भरने के बाद आपको Next Button पर Click कर देना है अब आपको यहां पर Visual Style के बारे में जानकारी सबमिट करनी है.

Step 10.  Visual Style में जाकर आपको अपनी Website Logo Upload कर देना है. And Click Save Button

इतना सब करने के बाद आपकी Website Review के लिए Submit हो जाएगी और आपको 2 से 5 दिन के भीतर ई-मेल द्वारा बता दिया जाएगा कि आपकी वेबसाइट अप्रूव हुई या आपकी वेबसाइट में किसी प्रकार की कोई कमी होगी तो आपको बता दिया जाएगा उसे आप ठीक करके दोबारा से Review के लिए अपनी साइट को भेज सकते हैं

FAQ

क्या Google के पास Microsoft Publisher जैसा कुछ है?

गूगल न्यूज़ भी गूगल का ही एक News Publish Plateforme है जो Trending News, Trending Story, Latest News, को Publish करने के लिए बनाया गया है Google News Publisher Plateforme की मदद से आप अपनी वेबसाइट को गूगल न्यूज़ / Google News में दिखा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको गूगल न्यूज़ / Google News Approval / अप्रूवल लेना होता है

Read More…

One thought on “Google News Publisher Me Website Add Kaise Kare

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *