April 25, 2024
Biography of Bill Gates ( History of Microsoft)

Biography of Bill Gates ( History of Microsoft)

Biography of Bill Gates ( History of Microsoft)

गलतिया तो सब से होती हैं मगर जो आदमी गलतियो को सुदारने की कोशिस करता है वही जिन्दगी में सफल होता है  “यह कहना है दुनिया के सब से अमीर विअकती Bill Gates का , जो आपनी मेहनत और लगन के बल पर आज इस दुनिया के सब से अमीर आदमी हैं , कहा जाता है के Bill Gates के पास आज इतना पैसा है के अगर वोह अपना अलग देश वी बना ले तो वी वोह दुनिया का 37व सब से अमीर देश होगा ।

Total Property of Bill Gates

बिल गेट्स की अगर कमाई की बात करे तो वोह दुनिया के सब से अमीर आदमी हैं जिन की सम्पति 80 बिलियन डोलर है , अगर हम रुपे की बात करें तो बिल गेट्स एक दिन में 102 करोड़ रुपे कमाते हैं , कहा जाता है के अगर बिल गेट्स अपनी सम्पति का सारा पैसा दुनिया में बांटे तो हरेक आदमी के पास 5000 रुपे आ जाएंगे ,

Biography of Bill Gates

बिल गेट्स का पूरा नाम William Henry Gates है , उन का जनम 28 ओक्टुबर 1955 में washington में हुआ था . बिल गेट्स के पिता पेशे से एक मशहूर वकील थे , जिस के कारण वोह वी चाहते थे के उन का बेटा वी बड़ा हो कर एक मशहूर वकील बने , जिस के लिए उन के माता पिता ने बिल को वह के सब से बड़े स्कूल leckside school में दाखला दिला दिया , मगर बिल गेट्स का पढाई में मन नहीं लगता था उन का ध्यान स्कूल में लगने वाली कंप्यूटर क्लास में होता था जिस को वोह ध्यान से सीखते थे , बिल गेट्स को कंप्यूटर सीखने से ज्यादा कंप्यूटर कैसे काम करता है उस पर ज्यादा ध्यान होता था .

आपनी 13 साल की उम्र में ही बिल गेट्स ने एक गेम बनाया जिस का नाम Tic Tac Toe था , जो के कंप्यूटर में काम करता था . इस गेम को कोई वी आदमी इकेला खेल सकता था , इसी के दौरान बिल गेट्स को एक दोस्त मिला जिस का नाम Pual Ellon था, दोनों अपना सारा वक्त स्कूल की लैब में बताते थे , मगर कुछ समय बाद स्कूल वालों ने दोनों को स्कूल की कंप्यूटर लैब में जाने की पाबंदी लगा दी , क्यों की उनोह ने लैब के कई कंप्यूटर के प्रोग्राम के साथ छेड़ छाड़ की जिस के चलते वोह कंप्यूटर खराब हो गए थे , मगर थोड़े समय बाद उन को लैब में जाने की अनुमति मिल गई मगर इस बार शर्त यह थी के वोह प्रोग्राम में से error निकाले गे . बाद में बिल गेट्स ने स्कूल वालों के लिए एक सॉफ्टवेर बनाया जो स्कूल के टाइम टेबल में काम आता था ,

15 साल की उम्र में बिल गेट्स और उन के दोस्त पॉल एलन ने एक और सॉफ्टवेर बनाया , जो शहर के ट्रैफिक पर नज़र रखता था , इस खोज के लिए बिल गेट्स और उस के दोस्त पॉल एलन को 20 हज़ार डोलर मिले जो के उन की पहली कमाई थी ,

आपनी स्कूल की पढाई पूरी करने के बाद बिल गेट्स ने Hawerd University में दाखला ले लिया , बिल गेट्स का ध्यान पढाई में बिलकुल नहीं लगता था वोह आपनी एक बड़ी कम्पनी खोलना चाहते थे , जिस के लिए बिल गेट्स ने बिना Greduation  आपनी पढाई छोड़ दी और आपनी कम्पनी की तरफ ध्यान देने लगे ,

Microsoft की शुरुआत 

26 नवम्बर 1976 को उनो ने microsoft को registered कराया , सब से पहले microsoft कंप्यूटर प्रोग्राम बनाया करती थी , मगर कुछ समय बाद microsoft गेमिंग , मोबाइल , और बहुत सारे product बनाने लग गई , और आज microsoft दुनिया की सब से बड़ी कम्पनी है ,

Interesting fact

बिल गेट्स  कहते हैं के उन की कम्पनी की सम्पति पर उन के बचों का कोई हक नहीं है ,, बिल गेट्स का मानना है के वोह आपने बचों को अची सिक्षा देंगे , आगे चल कर उन को आपने रस्ते खुद बनाने हैं

बिल गेट्स बचपन से ही जरूरत मंद लोगो की मदद करते थे , आज वी वोह गरीब और जरूरत मंद लोगो के लिए हर साल करोड़ो रुपे दान कर देते हैं ,

बिल गेट्स का कहना है के “अगर आप गरीब परिवार में जन्मे हैं तो यह आप की गलती नहीं है अगर आप सारी जिन्गदी गरीबी में ही बिता देते हैं और गरीब ही मर जाते हैं तो यह आप की गलती है “

तो दोस्तों यह थी बिल गेट्स के जीवन की कहानी आप को यह कहानी कैसी लगी हमे कमेंट करके जरुर बताए , धन्यवाद

Read More…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *