दोस्तो वैसे तो हमारी पिरथ्वी बहुत ही खूबसूरत है , जहां पर बहुत सी ऐसी खूबसूरत चीज़े और स्थान हैं । मगर खूबसूरती के साथ साथ कुछ जगह ऐसी भी हैं जो बहुत ही डरावनी और रहस्मयी हैं ।आज हम आप को दुनिया की 10 Unsolved Mysterious places on earth (दुनिया की 10 रहस्यमय जगह) के बारे में बताएंगे जिन के बारे में विज्ञानक भी आजतक पता नही लगा सके वोह रहस ही हैं।
1. Nazaca Lines
पेरू में 600 वर्ग किलोमीटर में फैली ऐसी कला आकृतिया बनी हुई हैं जिन को सिर्फ आसमान से ही देखा जा सकता है। जिसको Nazaca lines भी कहा जाता है।
इस मे 100 ऐसी अलग अलग कला अकीर्तिया हैं जो आकार में काफी बड़ी हैं जिस को आसमान से ही देखा जा सकता है इस मे जानवर , पक्षी और कुछ मुनष्य की आकृतियां भी शामल हैं Nazaca lines को सब से पहले 1930 में देखा गया था । यह हज़ारों साल पुरानी हैं , यह इतनी बड़ी हैं के इन को धरती से कई सौ फीट ऊपर से देखा जा सकता है। इस से जुड़ी सब से हैरान करने वाली बात यह है के इतने साल पहले मनुष्य ने इस आकृतिया का विधि पूर्ण निर्माण कैसे किया होगा ।
2. Megenetic Hills :
सोचो अगर आप ने किसी जगह गाड़ी पार्क की हुई है और आप कुछ समय बाद वहां आ कर देखे और आप की गाड़ी वहां ना हो तो आप क्या सोचोगे के आप की गाड़ी किसी ने चोरी कर ली है। मगर भारत के लदाख में ऐसा नही है , लदाख में एक ऐसी पहाड़ी है जो गाड़ियों को आपनी तरफ खींचती है , विज्ञानको का मानना है के इस पहाड़ी में चुम्बकीय शक्ति है जो गाड़ियों को अपनी तरफ खीचती है ।
अगर आप गाड़ी को न्यूटल छोड़ दे तो ये 20 किलोमीटर पर घंटे की स्पीड से गाड़ी को अपनी तरफ खींच लेती है ।इस चुम्बकीय पहाड़ी से आसमान में उड़ने वाले जहाज़ भी नही बच पाते , जहां पर उड़ान भरने वाले पायलटों का कहना है के जब जहाज़ इस पहाड़ी के ऊपर से गुजरते हैं तो जहाज़ में जोर के झटके महसूस होते हैं , जिस से बचने के लिए वो जहाज़ की रफ्तार बडा देते हैं।
3. Pamukkale Turkey natural hot spring
तुरकी में मजूद pamukkale natural hot springs एक कुदरती गरम पानी के बने झरने हैं , इन की गिनती 17 है जो के वहां पर हज़ारो सालो से हैं , इस पानी मे जो मिनिरल हैं वोह हवा के सम्पर्क में आते ही केल्शियम कार्बोनेट बन जाते हैं , जो इस झरनों के साइड पर हज़ारो सालो से जमा हो रहा है जिस से यह स्विमिंग पूल का आकार ले लेते हैं, इन का तापमान 37 से लेकर 100 डिग्री के वीच रहता है
जहां पर हर रोज हज़ारो टूररिष्ट आते हैं , कहा जाता है के ऐसे कुदरती गर्म पानी मे नहाने से हमारे त्वचा में निखार आता है।
4. Sailing Stone On The Racetrack Playa In Death Valley:
कैलिफ़ोर्निया के रस्ट्रेक में भी एक हैरान करने वाली घटना सहमने आई है जहां पर बड़े बड़े पत्थर आपने आप चलने लगते हैं , इस बात ने लंबे समय तक विज्ञानको को भी हैरानी में रखा के आखिर ऐसा होता कैसे है। विज्ञानको ने 20 सितम्बर 2013 में विज्ञानको ने 60 पत्थरो को चलते देखा और उन की फ़ोटो ली।
काफी समय के शोध के बाद विज्ञानको ने पाया के पत्थरों और धरती के वीच बर्फ की एक बारीक परत होती है , जो धूप से गलने लगती है और पानी के कण हवा के दवाब में आ जाते हैं । जिस से पत्थर अपने आप आगे चलने लगते हैं।
5. Akoigahara Forest :
अकोइगहरा का जंगल japan में पाया जाता है। यह जंगल दुनिया का सब से डरावना जंगल है। इस जंगल मे जाना आप बिलकुल पसन्द नही करेंगे। क्यों कि जहां पर लोग घूमने नही मारने आते हैं , अगर आप इस मे जा कर देखे तो आप को जगह जगह लटकती लाशें और जगह जगह बिखरे जूते और बिल्कुल सन्नाटा , इस जंगल के सहमने कोई डरावनी फ़िल्म भी कम डरावनी लगे गी। यह जंगल 1600 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। यह इतना घना है के इस मे सूरज की एक भी किरण नही जाती। दुनिया मे इस जंगल को डरावना जंगल जा Suicide forest भी कहा जाता है। यहां पर मरने वालों की संख्या इतनी बढ़ चुकी है के जापान सरकार को इस के आगे एक सिग्न बोर्ड लगाना पड़ा जिस पे लिखा है
के अगर आप जहां मारने के इरादे से आए हैं तो ऐसा मत करे , ज़िन्दगी दुबारा नही मिलती, इस जिन्दगी में किसी की मदद करें। साल 2010 में ही जहां पर 265 लोगो ने आत्म हत्त्या की थी।
6. Easter island :
यह चिल्ली देश का एक ऐसा दीप है जहां पर 600 पत्थर की मूर्तिया रखी हुई है। इन को मोवोई नाम से पुकारा जाता है। इन मूर्तियो को हथोड़े से तोड़ने पर भी इन मे छोटी छोटी खरोंचे ही आती है। यह मूर्तियो कई टन वजनी और काफी बड़ी बड़ी हैं ।
यह मूर्तिया हज़ारों सालो से जहां पर है। मगर आज तक यह कोई नही जान पाया के इन को जहां पर किस ने और किस लिए रखा है। हैरान करने वाली बात यह है के इस दीप पर अबतक किसी इंसान के रहने के कोई सबूत नही मिले तो यह मूर्तिया यहाँ पर आ कैसे गई, इन मे से कुछ का वजन 100 टन से भी ज्यादा है और 30 से 40 फुट ऊंची हैं ।
7. Palmar Sur Airport :
एक फ्रूट कम्पनी ने जब आपने प्लांट को स्थापित करने के लिए खुदाई करी तो उन्हें धरती के नीचे से गोल आकार के 700 पत्थर मिले।जिन को Shaphere stone balls भी कहा जाता है। इन का वजन 20 टन से भी ऊपर है और इन मे से कुछ का डायमीटर 7 फुट तक है।
यह पत्थर हज़ारो साल पुराने हैं , हैरान करने वाली बात यह है के आज से हज़ारो साल पहले इंसान के पास ऐसा कोई उपकरण नही था जिस से पत्थरो को बिल्कुल गोल आकार दिया जा सकता था। कुछ विज्ञानको का मानना है के यह पत्थर पानी मे तैर कर आ गए जिस से इन का आकार गोल हो गया।
8. Maracaibo Lake Vanazuela :
वेनेजुएला में मरकैबो नाम की एक झील है, जहां पर दुनिया की सब से तेज़ बिजली चमकती है, जहां प्रति वर्ग किलोमीटर में हर साल 2500 बार बिजली चमकने का रिकॉर्ड है।
मई से लेकर ओकटुबेर तक जहां एक रात में 250 बार बिजली चमकती है। जिस के कारण लोग इस नज़ारे को देखने के लिए दूर दूर से लोग आते हैं।
9. Roop Kund lake:
उत्तराखंड में एक रूप कुंड नाम की झील है जो पहाडों के बीचों बीच है , सर्दियो में इस झील का पानी जम्म जाता है मगर गर्मिया आते ही बर्फ पिघल कर यहां एक झील बन जाती है।
जहां पर पहुचने का रास्ता काफी मुश्किल भरा है , 1942 में कुछ लोग काफी मुश्किल के बाद यहां पहुंचे तो उन्हो ने देखा के यहां चारो तरफ इंसान के कंकाल बिखरे पड़े थे , तब से लेकर आज तक यह एक रहस्य बना हुआ है के जब इंसान यहां तक पहुंच ही नही सकता तो यह कंकाल यहां आए कैसे।
10. Old faithful : Yello stone national park USA
में दुनिया के सब से ज्यादा गर्म पानी के फुफ़ारे हैं जिन की natural geajer भी कहा जाता है। जिस में गर्म पानी अपने आप ही फुफ़ारे के रूप में बाहर आता है। yello stone park में ऐसे 300 फुफ़ारे हैं इन मे से सब से famous है old faithful। यह फुफ़ारे कई फुट ऊँचा है और इस मे ऐसे विस्फोट होते ही रहते हैं मगर विज्ञानक इस बात से हैरान है के अबतक इस मे से पानी के साथ कभी भी कोई मलवा बाहर नही आया है। old faithful आप को बहुत सारी हिंदी और अंग्रेजी फिल्मो में भी देखने को मिलेगा।
तो दोस्तो यह थे दुनिया 10 Mysterious places on earth (दुनिया की 10 रहस्यमय जगह) स्थान जिन के बारे में विज्ञानक आजतक तक पता नही लगा सके ।आपको हमारे आर्टिकल कैसे लगते हैं हमे कमेंट करके बताए , अपना कीमती समय देने के लिए आप का धनयवाद ।