April 24, 2024
Virat Kohli Biography, Income,and faimly | विराट कोहली की जीवनी

Virat Kohli Biography, Income,and faimly | विराट कोहली की जीवनी

विराट कोहली की जीवनी | Jivni of Virat Kohli

दोस्तों आज के इस समय में दुनिया में ऐसा कोई cricket प्रेमी नहीं है जो Virat Kohli के बारे में ना जानता हो , जिस तरेह विराट कोहली ने अपनी मेहनत और लगन के बल पर क्रिकट में अपना नाम बनाया है उस को देखते हुए भारत के पूर्व कप्तान महिंदर सिंह धोनी के कप्तानी छोड़ते ही विराट को भारत का कप्तान बना दिया गया है , कुछ क्रिकट विशेसक तो विराट को भविख का सचिन तेंदुलकर मानते हैं , क्यों की विराट सचिन की तरेह ही बहुत ही सूझ बूझ के साथ बल्लेवाजी करते हैं , तो चलिए दोस्तों आज हम इस प्रतिभा शाली खिलाडी की जिन्दगी को शुरू से जानते हैं ,

Biography, Record, Income, and faimly of virat kohli in hindi विराट कोहली की जीवनी 

विराट कोहली का जनम 5 नवम्बर 1988 को दिल्ही के एक पंजाबी परिवार में हुआ , विराट के पिता पेशे से एक वकील हैं और उन की माता एक housewife है , विराट आपने 3 बहिन भैएओ  में से सब से छोटे हैं , विराट का बचपन दिल्ही की उतम नगर की गलियो में गुजरा ,और विराट ने अपनी शिक्षा विशाल भारती स्कूल से ग्रहण की , विराट की क्रिकट में रूचि देख कर उन के पड़ोसियो ने विराट के पिता को विराट को किसी क्रिकट अकैडमी में भेजने को कहा , जहाँ पर वोह क्रिकट को प्रोफेशन बना कर अपना पूरा ध्यान अपनी गेम पर दे , 9 वर्ष की उम्र में विराट कोहली ने Delhi cricket academy में ज्वाइन किया , और उनको राज कुमार शर्मा ने ट्रेनिंग दी , विराट क्रिकट के साथ ही पढाई में भी बहुत हुश्यार थे , विराट को उन के अधिअप्क , पड़ोसियो और उन के परिवार का खूब साथ मिला ,

विराट ने क्रिकट में आपनी पहली वार शुरुआत Delhi  U15 में ओक्टुबर 2002 में की , जब उनोह ने Polly Umirgar Trophy खेली , और 2004 के अंत तक विराट कोहली U17 में अपनी जगह पक्की कर चुके थे , Vijay Merchant Traphy में विराट ने 4 मेचो की सीरज में 450 रन बनाए ,

सब कुछ विराट कोहली के हिसाब से सही चल रहा था मगर 18 दसम्बर 2006 में विराट के पिता की मृतु हो गई जिस का  विराट के जीवन पर बहुत गहरा असर पढ़ा, हालहि में विराट ने आपनी एक इंटरव्यू में बताया “ जब मेरे पिता जी की मिरतु हुई तो वोह समय मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत मुश्किल भरा था , मेरा सब से बड़ा सहारा मेरे पिता जी थे , उनोह ने मुझे सब से ज्यादा सपोर्ट किया, मेरे पिता जी मेरे साथ रोज क्रिकट खेलते थे , उस समय को याद कर मेरी आज भी आँखे नम हो जाती हैं और मुझे आज भी पिता जी की कमी महसूस होती है”

विराट को जुलाई 2006 में U19 में चुन लिया गया , उन का पहला विदेशी टूर इंग्लैंड था , इस एक दिवस सीरज में विराट कोहली ने 3 मैचों की सीरज में 105 रन बनाए थे  आगे चल कर मार्च 2008 विराट कोहली भारत की U19 टीम के कप्तान बन गे ,मलेशिया में हुए U19 worldcup में विराट ने बहुत अछि कप्तानी की

2009 में विराट कोहली को पहली श्रीलंका के दौरे पर भारत की क्रिकट टीम में जगह मिली उस वक़्त जब भारत के पहले ओपनर बल्लेवाज सचिन और सहवाग चोट के चलते नहीं खेले तो विराट को उन की जगह खेलने का मौका मिला और विराट ने यह मौका न गुवाते हुए अपना पहला अर्ध शतक मारा था और उस में भारत की जीत हुई थी , तब से लेकर विराट ने कभी भी पीछे मुड कर नहीं देखा , और आज विराट कोहली भारत के तीनो फोर्मेंट के कप्तान बन चुके हैं ,

विराट कोहली का कहना है के मैं कभी भी सहमने वाले गेंदवाज को देख कर यह नहीं सोचता के वोह कितना बड़ा गेंदवाज है मैं सिर्फ यह सोचता हूँ के मेरे पीछे मेरे करोड़ो fans का आशीर्वाद है

Virat Kohli’s faimly

विराट कोहली के पिता का नाम प्रेम कोहली था जो के वकील थे 2006 में उन की मौत हो गई , विराट की माता का नाम सरोज कोहली और बड़ी बहिन भावना कोहली और एक बड़ा भाई विकास कोहली है , हालहि में विराट ने अपनी दोस्त Anushka sharma से शादी कर ली है .

Virat Kohli Records and centries: विराट कोहली ने अबतक 66 टेस्ट मैच , 208 ODI , 57 T20 और 149 IPL के मैच खेलें हैं जिन में से वेह टेस्ट में 7 वार , ODI में 28 ,T20 में 10 और IPL में 11 वार मेन ऑफ़ थे मैच बने हैं .

Income Virat Kohli

विराट कोहली की worth income $60 मिलियन है जनि के 382 करोड़ और उनकी एक साल की आमदन $19 मिलियन है , इस के इलावा विराट कोहली के पास 6 लक्ज़री कारें हैं जिन की कीमत 9 करोड़ है  जिन में Mercedes, Audi, BMW and Volkswagen जैसी कारें हैं इन में से कुछ विराट की अपनी खरीदी हुई हैं कुछ स्पोंसर के दुवारा गिफ्ट की गई हैं , इन के इलावा विराट के पास अपने दो लक्ज़री हाउस हैं एक मुंबई और एक दिल्ही में .

तो दोस्तों यह थी विराट कोहली की जीवनी हमे उम्मीद है आप को हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा , हमे कमेंट करके आप हमारा मनोबल बड़ा सकते हैं , अपना कीमती समय देने के लिए आप का बहुत बहुत धनवाद

Read More…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *