Microsoft Bing News Publisher (Pubhub) Me Website Submit Kaise Kare?
आज हम बात करेंगे यदि आपने कोई News Website बनाई है और आप गूगल न्यूज़ पब्लिशर / Google News Publisher के साथ-साथ Bing News Pubhub, Microsoft News, Msn News, Yahoo News पर भी अपनी साइट को सबमिट / Submit करना चाहते हैं तो आप कैसे करेंगे
आज हम आपको यही बताएंगे कि कैसे आप Bing News Pubhub / Bing News Publisher में अपनी वेबसाइट ( Website ) को सबमिट / Submit / Add करेंगे आज का आर्टिकल बहुत ही मजेदार होने वाला है क्योंकि यह जानकारी आपको आपकी Blog Website Traffic को बढ़ाने में मदद करेगी तो चलिए समय व्यर्थ ना करते हुए आज का यह टॉपिक स्टार्ट करते हैं और जानते हैं कि Bing News और Yahoo News में Website Url को कैसे Submit / Add करते हैं चलिए जान लेते हैं
Bing News Pubhub, Bing News Publisher Center Kya Hai?
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं जब भी हम किसी नए काम को स्टार्ट करते हैं तब हमें उस काम के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए यदि हमें उस काम के बारे में पूरी जानकारी नहीं है तो हम उस में कहीं ना कहीं धोखा खा सकते हैं इसलिए जब भी आप किसी भी काम को करते हैं तो उसके बारे में पहले पूरी जानकारी पता करें बाद में ही उस काम में हाथ डालें दोस्तों मेरा यह कहने का मतलब है कि यदि आप अपनी वेबसाइट / Blog Website को Bing News Pubhub या कहे तो Bing News Publisher Center में Submit / Add करने का सोच रहे हैं तो आपकी बात सही हो सकती है
लेकिन आपको पहले यह पता होना चाहिए कि आखिर विंग न्यूज़ पब्लिशर / Bing News Publisher क्या है? तभी आपको आगे कदम बढ़ाना चाहिए दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें जैसा कि आप जानते हैं Bing News एक News Publisher Canter है जो आपके न्यूज़ आर्टिकल / News Article को अपने Search Engine पर Publish करता है
लेकिन यह उन्हीं आर्टिकल / Articals को पब्लिश / Publish करता है जो Tranding, 24 घंटे के अंदर अपलोड / Upload किए गए हो 24 घंटे से अधिक टाइम वाले आर्टिकल कोई है रिजेक्ट कर देता है जब आप Bing News Pubhub / Bing News Publisher में अप्रूवल / Approval लेते हैं तो आपको अपनी वेबसाइट पर रेगुलर आर्टिकल लिखना होता है ताकि Bing News Pubhub को लगे कि आप अपनी वेबसाइट को टेली अपडेट रखते हैं
दोस्तों यदि आप ब्लागर / Blogger हैं तो आप यह जरूर जानते होंगे कि विंग माइक्रोसॉफ्ट / Bing Microsoft द्वारा निर्मित है और Bing News Publisher (Pubhub) भी Microsoft का ही प्रोडक्ट/ Product है तो आप समझ गए होंगे कि जो भी माइक्रोसॉफ्ट / Microsoft के प्रोडक्ट / Products है वह सभी विंग न्यूज़ / Bing News को फॉलो करते होंगे
जैसा कि हम आपको बता दें एमएसएन न्यूज (MSN News), याहू न्यूज (Yahoo News), Bing News यह सभी News Plateforme Microsoft के हैं और माइक्रोसॉफ्ट / Microsoft इनका दाता है इसलिए यदि आप Bing News Pubhub / Publisher में अपनी Website को Submit करेंगे तो आपकी Website के सभी Post / Articles Yahoo News, MSN News, Bing News, Ask News इन सभी न्यूज़ प्लेटफार्म पर दिखाई देंगे क्योंकि इनका निर्माता Microsoft है
Bing News Or Yahoo News Me Approval कैसे लें?
दोस्तों यदि आप की पुरानी वेबसाइट /Old Website है तो आपको अपनी वेबसाइट में थोड़े से बदलाव करने की जरूरत पड़ सकती है लेकिन यदि आपकी नई वेबसाइट / New Website है तो आपको अपनी और Blog Website में बहुत सारे बदलाव करने पड़ेंगे यदि आप Bing News Publisher / Bing News Pubhub में Website Url को Submit करना चाहते हैं और चाहते हैं कि आपको वहां से आसानी से Bing News Pubhub Approval मिल जाए तो उसके लिए आपको कुछ जरूरी टिप्स एंड ट्रिक्स / Tips And Tricks अपनानी होगी जो हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे
दोस्तों यदि आप इन सभी टिप्स को फॉलो करेंगे तो आपको 7 दिन के अंदर ही विंग न्यूज़ पब्लिशर का अप्रूवल मिल जाएगा वह भी बहुत ही आसानी से तो चलिए दोस्तों जान लेते हैं कि विंग न्यूज़ पब्लिशर का अप्रूवल लेने के लिए क्या करें? चलिए समय व्यर्थ ना करते हुए जान लेते हैं कि कैसे आप Yahoo News, Msn News, Bing News में अपनी वेबसाइट का Approval ले सकते हैं
Bing News Pubhub, Bing News Publisher Me Approval Lene Ke Tips And Tricks
Bing News, Yahoo News में अप्रूवल लेने के लिए वेबसाइट में क्या बदलाव करें?
1. सबसे पहले वेबसाइट की होस्टिंग Powerful चुने.
2. अपनी वेबसाइट पर अच्छी Theme Upload करें और Theme Size कम से कम होना चाहिए और Theme Premium और Lightweight होनी चाहिए.
3. वेबसाइट Theme का Customization अच्छे से करें ताकि विजिटर्स को किसी भी प्रकार का भ्रम पैदा ना हो.
4. वेबसाइट पर यह 4 पेज जरूर बनाएं जैसे About Us, Contact Us, Privecy Policy, Sitemap.
5. अपनी वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए दो अच्छे से Logo बनाएं ध्यान रहे Logo Image Compress होनी चाहिए.
6. आपकी वेबसाइट पर लगभग 10 Post Publish होने चाहिए.
7. आपकी Articles Copyrights नहीं होनी चाहिए आपकी सभी Post Unique होनी चाहिए और कोई भी Copyright Image Upload नहीं होनी चाहिए.
8. यदि आपने अपनी वेबसाइट पर अनेक Post Category बनाई है तो ध्यान रहे कि कोई भी Post Category खाली (Empty) नहीं होनी चाहिए.
9. आपकी वेबसाइट में User-Agent – Bing Robots.txt Allow होना चाहिए.
10. आपकी वेबसाइट के लिए एक Sitemap होना चाहिए जो आपकी वेबसाइट पर Post, Page, Tag, Category दर्शाता हो.
Ex. Https://newsexpression.com/sitemap.xml
11. आपकी वेबसाइट Bing Webmaster Tool में Submit / Add होनी चाहिए.
12. आपकी वेबसाइट की सभी Post Bing Search Engine में Index होनी चाहिए.
दोस्तों यदि आप हमारे द्वारा बताए हुए 12 टिप्स को फॉलो करते हैं तो निश्चित ही आपको Bing News Publisher का Approval मिल जाएगा और आपको ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी यह हमने कुछ ऐसे पॉइंट बताएं हैं जो आपको निश्चित ही Bing News Pubhub Approval दिलाएंगे.
Bing News Pubhub में Website Submit करने के फायदे
दोस्तों यदि आप अपनी वेबसाइट को Bing News Pubhub / Bing News Publisher में Submit / Add करते हैं तो उसके अनेक से फायदे हो सकते हैं जैसे यदि आपकी Website पर Traffic की कमी है तो यहां से आप अपनी Blog Website के लिए Organic Traffic प्राप्त कर सकते हैं
यदि आप Bing News Pubhub में अपनी Site को Submit करेंगे तो उसके साथ-साथ आप की Website Yahoo News, Msn News जैसी साइटों Search Engines पर भी आपकी आर्टिकल दिखाई देंगे इसलिए यदि आप Bing News Pubhub में अपनी वेबसाइट को सबमिट करते हैं तो साथ के साथ आपकी वेबसाइट का ट्राफिक तो बढ़ेगा ही और अन्य प्लेटफार्म से भी आपको ऑर्गेनिक ट्राफिक प्राप्त होगा.
Bing News Pubhub Me Website Url Domain Submit (Add) Kaise Kare?
दोस्तों अब जान लेते हैं Bing News Publisher में Website Url Submit / Add कैसे करते हैं हम आपको बताएंगे स्टेप बाय स्टेप के Bing News Pubhub Center में Website कैसे Add करेंगे चलिए जान लेते हैं कि कैसे आप भी न्यूज़ प्रभाव में वेबसाइट को सबमिट करेंगे
Bing News Me Website Submit Kaise Kare Step By Step
Step 1. सबसे पहले Web Browser Open करें.
Step 2. Web Browser Open करने के बाद Search Engine में Bing News Pubhub Search करें.
Step 3. Bing News Pubhub Website को Open करने के बाद Get Started पर Click करें.
Step 4. Get Started पर Click करने के बाद आप अपनी Email Id से Login करें जो आपने Bing Webmaster Tool में इस्तेमाल की हो.
Step 5. Bing News Pubhub Login होने के बाद आपके सामने एक Request Form आ जाएगा यहां पर अपनी Website Url डालकर Request Button पर Click करें.
Step 6. Request Button पर Click करने के बाद आपके Website Url का OwnerShip Verification हो जाएगा.
Step 7. Website वेरिफिकेशन होने के बाद आपको अपनी वेबसाइट की जानकारी देनी है जो आपको एक Website Details Form दिया जाएगा जिसमें यह सभी विकल्प होंगे.
- आपको अपनी Website का Name भरना है.
- आपको अपनी Website URL भरना है.
- आपको अपनी Website की Launguage सेलेक्ट करनी है.
- आपको अपनी Website कंट्री Select करनी है.
- आप अपनी वेबसाइट कहां पर दिखाना चाहते हैं यह सेलेक्ट करना है (मैं विकल्प दूंगा Worlwide Select कर ले)
- अब आपको Publication Type Select करना है यदि आपकी वेबसाइट है तो वेबसाइट हेल्थ साइड है तो हेल्थ साइड और Blog है तो Blog Select करें.
Step 8. अब आपको अपने Website News Section की जानकारी देनी है.
- RSS Feed – https://newsexpressin.com/feed/ (Use Only WordPress)
- Rss Feed On Blogger Website – https://newsexpressin.com/feeds/post/default/
- Blog Url SiteMap – https://newsexpressin.com/sitemap_index.xml
Step 9. अब आपको अपनी Business Account Information देनी है.
- Name
- Contact No.
- Address
- Country
- Business Type
- Postal Code Etc…
दोस्तों यह सभी जानकारी देने के बाद आपको अपने Form को Submit कर देना है उसके बाद आपकी Website Review में चली जाएगी Website Revies में लगभग आपको 7 से 8 दिन का समय लग सकता है कभी-कभी 2 हफ्ते भी लग जाते हैं बस आपको इंतजार करना है यदि आप सभी नियमों का पालन करते हैं तो आपको निश्चित ही Bing News Pubhub पर Approval मिल जाएगा और आपकी Blog Website Bing News, Yahoo News, Msn News में दिखाई देने लगेगी
FAQ
1. Bing क्या है?
Bing Microsoft द्वारा निर्मित एक Search Engine है जो Web Page को Search करने में मदद करता है|
2. Yahoo Webmaster Tool में Website Submit कैसे करते हैं?
Yahoo भी Microsoft का Business Partnar है यदि आप Bing Webmaster Tool में अपनी Website Submit करते हैं तो आपकी Website Yahoo Search Engine में Automatic Add हो जाती है क्योंकि यह दोनों प्रोडक्ट माइक्रोसॉफ्ट के प्रोडक्ट हैं|
3. Bing News में Website Submit करने के क्या फायदे हैं?
दोस्तों यदि आप अपनी वेबसाइट को Bing News Pubhub में Submit करते हैं तो वहां से आपको Organic Traffic प्राप्त होता है|
4. Bing Bot Allow करना क्यों जरूरी है?
दोस्तों यदि आप अपनी वेबसाइट के robot.txt File में Bingbot को Allow करते हैं तो आपकी वेबसाइट Bing Webmaster Tool में Index हो जाती है यदि आप BingBot को Disallow करते हैं तो आपकी वेबसाइट Bing Webmaster Tool में Index नहीं होगी|
Read More…
One thought on “Bing News Publisher (Pubhub) Me Website Submit Kaise Kare?”