Driving Licence क्या होता है?
दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि, ड्राइविंग लाइसेंस क्या होता है और आप इसे ऑनलाइन अप्लाई कैसे कर सकते है। how to apply driving licence online in india in hindi आज के समय में हर एक घर में किसी न किसी प्रकार का vehicle जरूर होता है चाहे वो बाइक हो या फिर कार और गांवों में आप आपको हर तीसरे घर में ट्रेक्टर दिखने को मिल जायेंगे। इन सभी तरह के vehicles को चलाने के लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना बहुत जरुरी है।
ड्राइविंग लाइसेंस के बिना आप भारत में कोई भी वाहन नहीं चला सकते है। ड्राइविंग लाइसेंस चालक के पास होने वाला एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जो चालक को अनुमति देता है की वह वाहन चला सकता है। ड्राइविंग लाइसेंस ड्राइविंग करते समय ड्राइवर के पास होना बहुत जरुरी हो जाता है। पहले ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना बहुत कठिन होता था, दलाल आप से लाइसेंस बनवाने के नाम पर 2000 रुपए या इससे भी ज्यादा रुपए ले लेते थे।
लेकिन समय के साथ – साथ टेक्नोलॉजी के बढ़ने से अब आपलोग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए online भी apply कर सकते है। आइये जानते है कि ड्राइविंग लाइसेंस के eligibility क्या होनी चाहिए और ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए कौन कौन से document की जरूरत पड़ती है। फिर हम आपको बताएंगे की आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन apply कैसे कर सकते है।
Driving License के प्रकार
ड्राइविंग लाइसेंस कई प्रकार के होते हैं। यहाँ हम आपको ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकारो के बारे में बताने जा रहें हैं। आइये जानते हैं कुछ पॉइंट्स के माध्यम से –
- Light Motor Vehicle License
- Learning License
- International Driving License
- Heavy Motor Vehicle License
- Permanent License
ड्राइविंग लाइसेंस का ऑनलाइन उद्देश्य
सरकार का उद्देश्य देश के नागरिको को घर बैठे ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की सुविधा देना है इंटरनेट के माध्यम से दस्तावेज बनाने बहुत ही आसान हो गए है। अब आप ऑनलाइन माध्यम से कोई भी सरकारी दस्तावेज आसानी से बना सकते हैं। पहले उम्मीदवारों को अपने सरकारी दस्तावेज बनाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे जिसमे लोगो को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान हो गयी है। इससे आपके समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
कई बार उम्मीदवार अपना लाइसेंस बनाने के लिए एजेंट की सहायता लेते है लेकिन इनसे धोखाधड़ी करने की अधिक आशंका रहती है। इसके लिए आपको एजेंट को भी पैसे नहीं देने होंगे। आप ऑनलाइन स्वयं से ही अप्लाई कर सकते हैं और अपना डीएल बना सकते हैं। ऑनलाइन प्रणाली से नागरिकों को एक विशेष प्रकार की सहायता मिली है उन्हें अब ड्राइविंग लाइसेसं बनाने के लिए RTO के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
भारत में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए eligibility क्या होनी चाहिए
- सबसे पहले तो आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
- उम्र 18 साल होनी चाहिए।
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट / Documents की जरूरत पड़ती है
- आधार कार्ड ( address के लिए आधार कार्ड होना जरुरी है)
- पैन कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट फोटो
- 10th class का certificate
- राशन कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?, how to apply driving licence online in india in hindi
- सबसे पहले आपको ड्राइविंग लाइसेंस apply करने के लिए official website https://parivahan.gov.in पर जाना होगा।
- यहाँ पर आपको Online Services में Driving License Related Services पर क्लिक करना है।
- फिर आप अपना state select करें।
- State select करने के बाद आपके सामने एक new window open हो जाएगी।
- यहाँ पर आपने Apply online में New Learners License पर क्लिक करना है।
- फिर आपके सामने एक new window ओपन हो जाएगी।
- जिसमें आपको continue पर click करके आगे बढ़ जाना है।
- अब आपको Applicant does not hold Driving/ Learner License को select करके सबमिट पर click कर देना है।
- Submit करने के बाद आपके सामने एक form आयेगा। जिसमें आपको अपनी detail fill करनी होती है।
- इसके बाद में आप Declaration चेक करके Submit कर दे।
- Submit करने के बाद next पर क्लिक करें और फिर proceed पर क्लिक कर दें।
- और last में payment करने के लिए pay now का ऑप्शन आयेगा, pay now के ऑप्शन पर क्लिक करके आप payment कर सकते है।
Driving License के लिए ऑफलाइन आवेदन
जो उम्मीदवार ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है वे अपने जिले के आरटीओ (RTO) ऑफिस में जाएँ और अपना Driving License बनाने के लिए हमारे द्वारा बतायी गयी प्रोसेस को अपनाये। आप आसानी से अपना ड्राइविंग लाइसेंस बना सकेंगे –
- (RTO) वहां आपको ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑफलाइन फॉर्म भरना होगा।
- फॉर्म भरने के बाद License आवेदन विंडो के पास जमा कर दें।
- इसके बाद आपके आवेदन की जाँच की जाएगी।
- आवेदन पत्र की जाँच करने पर आपसे आपकी पासपोर्ट साइज फोटो और अपने हस्ताक्षर करने होंगे।
- इसके बाद आरटीओ कर्मचारी द्वारा आपका टेस्ट लिया जायेगा।
- अगर आप टेस्ट पास कर लेते हैं तो 10 या 15 दिन के बाद आपका लाइसेंस आपके दिए हुए पते पर पहुंचा दिया जायेगा।
Read More…
One thought on “How To Apply Driving Licence Online in india”