September 4, 2024

2021 Best Laptops Under 40000 In India With SSD Full Review In Hindi.

2021 Best Laptops Under 40000 In India With SSD Full Review In Hindi.

2021 Best Laptops Under 40000 In India With SSD: तो क्या आप भी 40,000 के अंदर में एक बहुत ही शानदार और अच्छा लैपटॉप खरीदना चाहते है, लेकिन ऐसे में आपको समझ नहीं आता कि कौन सा लैपटॉप लेना अच्छा रहेगा। जो आपके लिए अच्छा साबित होता है।जिसमें आपको fast Processor मिलता है।, 10th generation, FHD Display, Windows 10 Support, Fast SSD Drive और पतला व हल्का लैपटॉप हो। इसके साथ ही ऐसा लैपटॉप जो आपके सारे जरूरतों को पूरा कर सके। तो चलिए अब हम Best Laptop Under 40000 In India 2021 With SSD Laptop के बारे में विस्तार से जानकारी लेते है।

तो दोस्तों आज हम 40,000 के अंदर आने वाले सभी टॉप 5 लैपटॉप के बारे में जानने वाले है, जिसमे आपको SSD भी देखने को मिलने वाला है। यदि आप एक Student है, आप एक Businessman है , या आप एक blogger है या फिर आप किसी और work के लिए लैपटॉप खरीदना चाहते है। तो आपके लिए ये 40000 के तहत सभी बेहतरीन लैपटॉप आपके लिए फायदेमंद होंगे। क्योंकि इसमें आपके पास तेज एसएसडी ड्राइव, फास्ट प्रोसेसर के साथ-साथ अधिक बैकअप देने वाली Battery और Full HD Display देखने को मिलता है। तो चलिए देखते है इस आर्टिकल के साथ। 5 Best Laptop Under 40000 In India 2021.

ASUS VivoBook 14 (2020)

दोस्तों हमेशा से ही Asus कंपनी लैपटॉप बनाने के मामले में सबसे बेहतरीन रहा है, यह एक Brand कंपनी है और सबसे अलग रहा है। ASUS VivoBook 14 (2020) इस Laptop में आपको 8GB की DDR4 3200MHz RAM जिसको 12GB तक बढ़ाया जा सकता है। और 1TB HDD के साथ ही आपको अलग से 128GB की NVMe SSD Drive देखने को मिलता है। तो आपको इस Laptop में HDD और SSD दोनों एक साथ देखने को मिलता है।
लैपटॉप डिजाइन की बात करें तो यह लैपटॉप 1.6 किलोग्राम की तुलना में 19.9 मिमी पतला और हल्का है। यह पूरी तरह से स्लिम और स्मूद बॉडी से बना है। लैपटॉप बैटरी लाइफ की बात करे तो 24 Hours तक बताया जा सकता है लेकिन मेरे अनुसार इस लैपटॉप की battery life 16 घंटे के आस पास हो सकती है।। इस Laptop में Chiclet Keyboard देखने को मिल जायेगा, इस Keybords में 1.4mm Key Travel दि गई है, लेकिन इस कीबोर्ड में Backlit देखने को नही मिलेगा।

और इसमें 10th Gen का Intel वाला Dual Core का Core i3-1005G1 Processor देखने को मिल जाता है। ये Processor 3.4 GHz Turboboost Speed के साथ काम करेगा। तो यदि आप एक student है, BusinessMan है या फिर आप एक Gamer है , तो आप आसानी से इसमें gaming के साथ बड़े से बड़े Software का Use कर सकते है। साथ में इसमें Pre-loaded Windows 10 Home lifetime validity के लिए मिल जाता है।

इस laptop की कनेक्टिविटी की बात करे तो यह लैपटॉप में HDMI 1.4 , 1x 3.5mm Combo Audio Jack , 1x USB 3.2 Gen 1 Type-A , 1x USB 3.2 Gen 1 Type-C ,2x USB 2.0 Type-A, Wi-Fi 5, webcamera, speaker और Micro SD card reader देखने को मिल जाता है। यह Laptop आपको कई price में देखने को मिलता है , इस लैपटॉप का एक varient 38,990 के दाम में भी देखने को मिल जायेगा, आप उसे भी खरीद सकते है। मेरे हिसाब से ये Best Laptop Under 40000 In India 2021 With SSD बेहतर है।

Price: 38,990

MI Notebook 14

Mi नोटबुक 14 इंटेल कोर i3-१०११०U 10 वीं जनरल FHD अल्ट्रा थिन और लाइट लैपटॉप
Mi ने यह laptop हल ही में लॉन्च किया है, जिसको लोगो ने काफी पसंद भी किया है। यह लैपटॉप पूरी तरह से Robust metal body का बना है। जिसकी वजह से यह laptop काफी हल्का और 17.9 mm से पतला है। यह Laptop मात्र 1.50 KG का है। इस laptop में 10th Gen वाला Dual Core का Intel Core i3-10110U processor देखने को मिलता है। जिसकी Speed 2.10 GHz है। जिसमे आप आसानी से अपने ऑफिस का काम , गेमिंग , वीडियो एडिटिंग जैसे बडे -बड़े काम आसानी से कर सकते है।
इसमें आपको 1 महीने के trial के साथ Office
365 का subscription दिया जाएगा है , एक महीने के बाद आपको इसे फिर से इसका subscription लेना होगा।
इसके साथ ही laptop display की बात करे तो इस लैपटॉप में 14-Inch की बङी Full HD Anti-Glare Screen देखने को मिल जाती है , जिससे ज्यादा देर तक काम करने पर आपके आखो पर कोई असर नहीं होगा। और इस स्क्रीन का resolution 1920X 1080 Pixals का है। जो की काफी अच्छा है। और इस लैपटॉप में Intel UHD Graphics भी दिया गया है। और इसका Aspect Ratio 16:9 है।

इस लैपटॉप में आपको 8GB की DDR4-2666MHz RAM और 256 GB की SSD Drive देखने को मिल जाता है। जिसकी स्पीड 600MB/s होगा। यही नहीं आपको इसमें 720p Webcam भी मिल जाती है। यदि आप बड़े -बड़े गेम के मजे लेना चाहते है तो आपको इसकी SSD को बढ़ाना होगा। इसमें आपको Sound भी दमदार देखने को मिलता है।
इसमें आपको और ABS Texture keys देखने को मिलता है। और 1.3 mm Travel Distance के साथ ही keyboard पर एक Dust Protection Layer देखने को मिलता है। यदि आपके पास MI का स्मार्टवॉच है तो आप उससे इस लैपटॉप को ओपन कर सकते है यह भी एक अच्छा फीचर दिया गया है। connectivity options like USB 3.1, USB 2.0, HDMI, Combo Audio Jack etc.

Mi नोटबुक 14 इंटेल कोर i3-१०११० U 10 वीं जनरल FHD अल्ट्रा थिन और लाइट लैपटॉप
बैटरी की बात करे तो आपको यह लैपटॉप कम से कम 10 घंटे का बैकअप देता है, जो की इस रेंज में काफी अच्छा है। यह लैपटॉप आपको 37,999 रूपये में Amazon से मिल जायेगा, फ़िलहाल इस लैपटॉप पर काफी छूट चल रही है। यदि आप लेना चाहते है तो इसे अभी खरीद सकते है।

Price: 37,999

AVITA LIBER V14

AVITA LIBER V14 NS14A8INF561-CS 14-inch Laptop
Performance की बात करे तो यह Laptop इसमें सबसे आगे है, क्योकि यह लैपटॉप 10th Gen का Intel Core i5 का Quad core Processor के साथ देखने को मिल जाता है। यह Processor 14nm par आधारित 1.60GHz की स्पीड के साथ काम करता है। जो की गेमिंग के लिए काफी अच्छा जाना जाता है। तो आप इस लैपटॉप में बिना किसी प्रोब्लम के गेमिंग कर सकते है।
और इस लैपटॉप में आप Pubg जैसे बड़ा game भी खेल सकते है। लैपटॉप Body की बात करे तो Alluminum की Body होने के वजह से यह लैपटॉप बेहद हल्का और Slim , smooth और बेहद स्टाइलिश दिखने को मिलता है। इसका वजन मात्र 1 kg 250g का है।

इसके साथ ही इसमें आपको 8GB की DDR4 RAM और 512 GB की SSD Drive देखने को मोलता है, जिसको आप 1TB तक बढ़ा सकते है। AVITA LIBER V14 Laptop में LifeTime के लिए Pre-loaded Windows 10 Home देखने को मिल जाता है। और इसमें Cache 6MB का दिया गया है।
Laptop की Display की बात करे तो इस Laptop में 14-inch screen ,1920X1080 Pixal के साथ Ultra FHD display देखने को मिलता है। और 178० का view Wide Angle देखने को मिल जाता है। इसके साथ ही 78.2% का Screen-To-Body-Ratio दिया गया है।

इस Laptop में Backlit Keyboard देखने को मिलता है। Battery की बात करे तो इसकी बैटरी लाइफ 10 घंटे से ज्यादा देखने को मिल जाती है। सबसे खास बात यह है की इस लैपटॉप में आपको Finger Print स्कैनर देखने को मिलता है।
Connectivity की बात करे तो इसमें आपको 1 Micro HDMI Type D Port, दो 3.0 USB Port, 2.0 charging Jack, 3.5 MM का , Dual Microphone Support और Micro SD Card Reader Slot देखने को मिल जाता है।

Price: 39,990

HP 14 (2021)

इस लैपटॉप में 14-inch की FHD LED Display मिल जाती है जिसमे anti-glare Features भी दिया गया है, लेकिन यह antiglare screen है। और इसका Screen resolution1920 x 1080 Pixals है। और इसमें Intel का UHD Graphics Card मिलता है। इस लैपटॉप में 11th Gen का Dual Core वाला Intel Core i3-1115G4 Processor दिया गया है। जिसकी speed 4.1 GHz है। यदि आप एक student है तो आपके लिए ये काफी helpful होने वाला है। आप इसमें बड़े से बड़े Software भी आसानी से Run कर सकते है।

HP 14 (2021) Laptop में 8 GB DDR4-2666 SDRAM दि गई है जिसको आप 16 GB तक बड़ा सकते है। और 256GB की SSD Drive दिया गया है। इसमें हमें यही कमी देखने को मिलती है। इसकी कम SSD Drive. लेकिन यदि आप gamer है तो आपको कोई भी परेशानी देखने को मिलेगी। Battery Life भी 6-7 hours देखने को मिलती है। और इसकी बैटरी को 2 hours में 100% तक फुल चार्ज किया जा सकता है।
यह लैपटॉप 1 kg 470 g वजन का है और बेहद पतला भी है। इसमें आपको Camera quality भी बेहतर देखने को मिलती है। इसके साथ ही life time validity के साथ pre installed MS Office भी देखने को मिल जाता है।

Price: 37,990

यह भी पड़े: https://NewsExpressin.com/https://newsexpressin.com/oneplus-9-mobile-specifications-price-full-review-in-hindi/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *