Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ के गोली (Kush Shah)समेत 4 लोग कोरोना Positive, शूटिंग को लेकर शो के प्रोड्यूसर ने कही ये बात
केवल आम लोग ही नहीं, बल्कि सेलिब्रिटी भी कोरोना वायरस की दूसरी लहर से नही बच रहे हैं, बॉलीवुड के सितारों से लेकर…
Corona Virus की दूसरी लहर के प्रकोप से आम लोग ही नहीं, बल्कि सेलिब्रिटीज़ corona के चपेट में आ रहे हैं. टेलीविजन बॉलीवुड के सितारे के कई जाने-माने सेलेब्स भी कोरोना के शिकार हो चुके हैं. टेलीविजन का जाना माना popular show ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में गोली का किरदार निभाने वाले (Kush Shah) सहित show से जुड़े 4 लोग भी Corona की चपेट में आ गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, Tarak Mehta के सेट पर 9 अप्रैल को 110 लोगों का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया था, जिसमें से kush shah समेत 4 लोग Corona positive निकले. सास बहू और बेटियां के साथ बीतचीत में शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने Show की shooting के विषय पर चर्चा की.
शो के निर्माते असित कुमार मोदी ने इंटरव्यू में अपने शो के चार सदस्यों के कोरोना पॉज़िटिव होने से शूटिंग पर होने वाला impact और 15 दिनों के महाराष्ट्र लॉकडाउन के बारे में बताते हुए कहा कि हमने shooting के लिए किसी भी संभावना से बाहर जाने के बारे में नहीं सोचा था, क्योंकि 3-4 दिन पहले आए covid 19 guidlines में शूटिंग पर प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर कोई ज़िक्र नहीं किया गया था. हालांकि उन दिशा-निर्देशों के अनुसार, हमें शो के सेट पर सभी का RT–PCR test लेना था, इसलिए हमने सभी का test कराया था, जिसमें चार लोगों की रिपोर्ट Positive पाई गई है.
असित मोदी ने कहा कि हमने उन्हें पहले home Quaratine कर दिया है, क्योंकि corona जांच के दौरान उनमें कोरोना से संबंधित कुछ सिम्पटम्स दिखाई दिए थे. हमने सभी ज़रूरी सावधानियों और नियमो को बरतते हुए 9 अप्रैल शुक्रवार को सेट पर सभी का Corona Test कराया. कोई अगर थोड़ा भी बीमार था या किसी को कोई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत हो रही थी, तो हमने उन्हें शूटिंग को आने लिए मना कर दिया. कुश शाह(Kush Shah) जो Show में गोली का किरदार निभा रहे हैं, प्रोडक्शन के 3 लोग भी उनके साथ पॉज़िटिव पाए गए हैं. हालाकि show के मुख्य कलाकारों में कोई भी कोरोना का शिकार नहीं हुए है, जो लोग कोरोना संक्रमित हैं उन्हें Home Quaratine किया गया है और शो के बाकी सभी लोग सुरक्षित हैं.
शूटिंग पर प्रतिबंध के बारे में, असित मोदी ने कहा कि दिशानिर्देशों के अनुसार, यदि आरटी-पीसीआर परीक्षण नकारात्मक था, तो सभी को शूटिंग करने की अनुमति थी।, लेकिन अब जनता कर्फ्यू में शूटिंग को भी 15 दिनों के लिए रोक दिया गया है। हमने सोचा कि अगर शूटिंग की अनुमति दी गई है तो हम एक बायो बबल बनाएंगे क्योंकि मनोरंजन लोगों के तनाव को कम करने का एक शानदार तरीका है। आगे और उन्होंने यह भी कहा कि मैं सरकार से पूरी तरह सहमत हूं, क्योंकि वे स्थिति को बेहतर तरीके से जानते हैं और उन्होंने जो फैसला लिया है वो सभी के हित में है, क्योंकि सबकी सुरक्षा ही पहली अग्रता है.
(Tarak Mehta ka Oolta chashma) के निर्माता ने यह भी कहा कि उन्होंने और उनकी Team ने show की शूटिंग के लिए मुंबई से बाहर जाने के बारे में नहीं सोचा है और न ही इसकी कोई Planing की है, लेकिन हमें यह सोचना भी होगा कि आगे क्या करना होगा, क्योंकि इसके लिए कलाकारों और Production Team की सहमति भी ज़रूरी है. आखिर हर किसी की सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है, लेकिन बाहर shooting के लिए जाने का फैसला भी सोच-समझकर लेना चाहिए, क्योंकि Daily Wages पर काम करने वालों को इससे बहुत नुकसान होगा. फिलहाल हमारे पास एक हफ्ते तक के लिए एपिसोड्स है, फिर देखते हैं कि हम क्या फैसला करेंगे.
जनता कर्फ्यू के बाद कुछ दिनों तक शूटिंग नहीं होने वाली बता दें कि कई show के मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग को मुंबई की जगह में गोवा में करने का भी प्लान बना लिया है लेकिन असीत मोदी ने ऐसा करने से मना कर दिया है और उनका कहना है कि वे टीम मेंबर्स की सेफ्टी रिस्क में नहीं डाल सकते हैं वह भी कुछ समय रुकेंगे और फिर आगे क्या करना है इसका प्लान बनाएंगे हालांकि जनता कर्फ्यू तक तो शूटिंग बिल्कुल भी नहीं होने वाली है।