April 23, 2024
OnePlus 9

OnePlus 9 Mobile, Specifications, Price, Full Review in Hindi:

OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro Qualcomm के फ्लैगशिप प्रोसेसर और 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च हुए हैं। OnePlus ने अपनी फ्लैगशिप सीरीज़ को जबरदस्त Specifications से लैस बनाया है और ये 5G सपोर्ट करता है। दोनों ही फोन में क्वालकॉम Snapdragon 888 चिपसेट और Hasselblad ब्रांडिंग का camera system मिल जाता है। इनमें 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज देखने को मिलती है। दोनों स्मार्टफोन की एक खासियत डिस्प्ले भी है। दोनों में 120Hz फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। प्रो वेरिएंट का डिस्प्ले पैनल LTPO तकनीक से लैस है। पिछले कुछ समय से OnePlus अपनी फ्लैगशिप सीरीज़ के कैमरों को लगातार टीज़ करने में लगी हुई थी। Launch event में भी OnePlus ने दोनों फोन के कैमरों की जम कर तारीफ की। यह कंपनी की पहली सीरीज़ है, जो wireless charging सपोर्ट करती है।

ऑनप्लस 9 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। वहीं, OnePlus 9 Pro में अतिरिक्त Telephoto lens के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिल जाता है।
तो चलिए अभी OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro की Prices, इनके Specifications और उपलब्धता पर एक नज़र डालते हैं।

OnePlus 9, OnePlus 9 Pro prices in India

OnePlus 9 के 8GB/128GB वेरिएंट की Price 49,999 रुपये है। वहीं, फोन का 12GB/256GB वेरिएंट 54,999 रुपये में लॉन्च किया है। फोन की कलर की बात करे तो यह विंटर मिस्ट, आर्कटिक स्काई और एस्ट्रल ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है।

वहीं, OnePlus 9 Pro को भी दो varients में लॉन्च किया गया है। पहले varient में 8GB Ram और 128GB storage मिलता है, जिसकी Price 64,999 रुपये है। दूसरा वेरिएंट 12GB Ram और 256GB Storage से लैस आता है, जिसकी Price 69,999 रुपये रखी गई है। फोन को मॉर्निंग मिस्ट, पाइन ग्रीन और स्टेलर ब्लैक Colour के ऑप्शन में देखने को मिल जाता। कंपनी का कहना है कि स्टेलर ब्लैक रंग अब फ्रॉस्टेड मैट ग्लास के साथ आता है, जिसकी वजह से यह smooth भी होगा और इसमें उंगलियों के निशान और scrath भी दिखाई नहीं देंगे।
ऑनप्लस 9 और OnePlus 9 Pro के साथ कंपनी ने सीरीज़ का ‘किफायती’ फोन OnePlus 9R भी लॉन्च किया है। इसकी price 39,999 रुपये से शुरू होती है।

OnePlus 9 specifications

Dual sim(नैनो) ऑनप्लस 9 Android 11 पर आधारित OxygenOS 11 पर काम करता है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट, 402 ppi pixel डेंसिटी और 1,100 nits की पीक brightness सपोर्ट करने वाले 6.55 इंच फुल एचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। Display Panel HDR 10+, sRGB और P3 Support करता है और साथ ही 3D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है। ऑनप्लस 9 में Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट मिलता है, जो 12GB तक LPDDR5 Ram और 256GB तक UFS 3.1 Storage के साथ जोड़ा गया है। 5G Connectivity Support के लिए फोन X60 5G मॉडम-आरएफ सिस्टम से लैस आता है।

 

Oneplus 9, Oneplus 9 Pro Camera

ऑनप्लस 9 में Triple Rear Camera सेटअप दिया गया है, जो 48 Megapixel एफ/1.8 अपर्चर वाले 48 मेगापिक्सल Sony IMX689 Primary sensor से लैस आता है। सेटअप में एफ/2.2 अपर्चर वाला 50 Megapixel Sony IMX766 ultra wide angle lens शामिल है। तीसरा camera 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम लेंस से लैस है। रियर कैमरा मॉड्यूल Hasselblad ब्रांडिंग के साथ आता है। कंपनी ने कैमरा App में खास Hasselblad Pro मोड भी जोड़ा है, जिसमें फोटोग्राफी के लिए कई एडवांस सेटिंग्स मौजूद हैं। कैमरा 30/60fps पर 4K वीडियो और 30fps पर 8K वीडियो रिकॉर्ड बेहतर तरीके से कर सकता है। इसमें 480fps पर 720p और 240fps पर 1080p Super Slow Motion वीडियो भी रिकॉर्ड की जा सकती है। Selfie और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल Sony IMX471 सेंसर देखने को मिल जाता है।

OnePlus 9 Storage And Design

फोन की स्टोरेज की बात करे तो storage को बढ़ाया नहीं जा सकता है। OnePlus 9 में 4,500mAh क्षमता की Battery दी गई है, जो 65W फास्ट चार्जिंग (Warp Charge 65T) सपोर्ट करती है। वनप्लस कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी को केवल 29 मिनट में शून्य से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। यह फोन 15W क्यूई वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, लेकिन यह तकनीक फिलहाल नॉर्थ अमेरिका और यूरोप तक सीमित है। मोबाइल की कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, 2×2 MIMO, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, NFC, GPS (L1+L5 डुअल बैंड), GLONASS, Galileo (E1+E5a डुअल बैंड), Beidou, A-GPS विकल्प मिलते हैं। दुर्भाग्य से फोन में 3.5mm Headphone port की मौजूदगी नहीं है। इसमें इन-डिस्प्ले Fingerprint Sensor, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, नॉयस कैंसलेशन सपोर्ट, Dolby एटमॉस सपोर्ट भी शामिल हैं। इसका डायमेंशन 160×73.9×8.1mm और वज़न 183 ग्राम है।

Display: 6.55 inch

Front camera: 16- Megapixel

Rear camera: 48- Megapixel+ 16-Megapixel + 5-Megapixel + 2-Megapixel

Ram: 8 GB

Storage: 128 GB

Battery: 4500 mAh

OS: Android

Resolution: 1080

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *