September 3, 2024

Kajal Contact App Se Paise Kaise Kamaye

Kajal Contact App se paise kaise kamaye: दोस्तों, आज हम Kajal Contact App से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए, इसके बारे में बात करने वाले हैं. इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी Online Earning एप्लीकेशन मिल जाती है. जिस पर पार्ट टाइम वर्क करके अपना खर्चा निकाल सकते हैं. उसी तरह Kajal Contact App भी है. जिस पर 1 – 2 घंटे काम करके हर रोज 200 से 300 रुपया पैसे कमा सकते हैं.

आज के इस आर्टिकल में Kajal Contact App के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी. जिसमें यह सब बताया जाएगा कि Kajal Contact App क्या है, Kajal Contact App से पैसे कैसे कमाए, Kajal Contact App से हर रोज कितना पैसा कमा सकते हैं, Kajal Contact App डाउनलोड कैसे करें और Kajal Contact App पर अकाउंट कैसे बनाएं.

अगर आप भी Kajal Contact App के द्वारा पैसे कमाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को ध्यान से अंत तक जरूर पढ़ें. तो चलिए आपका ज्यादा समय ना बर्बाद करते हुए, आज का यह ब्लॉक पोस्ट शुरू करते हैं.

 काजल कांटेक्ट एप्प क्या है?

Kajal Contact App एक ऑनलाइन पैसा कमाने वाला एप्लीकेशन है. इस ऐप को पहले Kajal Contact App के नाम से जाना जाता था, लेकिन बाद में इस ऐप का नाम बदलकर Captcha Karo – part time job रख दिया गया.

क्योंकि इस ऐप पर जॉब रिलेटेड ज्यादा वर्क आता था, इसी वजह से इसका नाम बदल कर ऐसा रख दिया गया. लेकिन अभी भी इस ऐप को बहुत सारे लोग गूगल पर Kajal Contact App के नाम से ही सर्च करते है.

Kajal Contact App पर पैसे कमाने का बहुत सारे तरीके हैं. जैसे वीडियो देखकर, URL Short , ऐप डाउनलोड, Captcha Entry आदि. इस ऐप में हर रोज थोड़ा बहुत काम करके महीने के दस हजार से ज्यादा रुपए कमा सकते हैं और उन पैसे को अपने पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं.

App Name Kajal Contact App
Category Online Earning
Rating 4.2 Star
App Size 18MB
Payment Bank, UPI ID
Downloads 100K+

Kajal Contact App Se Paise Kaise Kamaye

Kajal Contact App से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है, जिनके द्वारा हर रोज 1 से 2 घंटे काम करके 300 रुपए आराम से कमा सकते है. यह एप्प ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए बहुत अच्छा है, क्योंकि इसमें पैसे कमाने के बहुत सारे आसान तरीका है. उन सभी तरीकों के बारे में निचे विश्तार से बताएँगे.

1. वीडियो देखकर Kajal App से पैसे कमाए

काजल कांटेक्ट एप्प पर विज्ञापन वीडियो देखकर पैसे कमा सकते है. इस ऐप में बहुत सारे कंपनी का अलग-अलग विज्ञापन चलते रहता है. जिसमे आपको उन विज्ञापन का वीडियो देखना होता है और उसके बदले पैसे दिए जाते हैं. लेकिन आपको बता दूं विज्ञापन देखकर बहुत ही कम पैसे कमाई होता है.

2. Captcha Entry करके Kajal App से पैसे कमाए

काजल कांटेक्ट ऐप से कैप्चा एंट्री करके भी आराम से पैसे कमा सकते है. इसमें आपको सिर्फ Captcha देखकर इंटर करना है, उसके बदले पैसे दिए जाते हैं. एक Captcha कम्पलीट करने पर 5 पॉइंट्स मिलते है, जोकि 5 रुपए के बराबर होता है. अगर रोज आधा घंटा भी काम करेंगे, तो 100 से 150 रुपए तक पैसे कमा सकते है.

3. Kajal App पर URL Short करके पैसे कमाए

इस ऐप में URL Short करने का भी फीचर है, जिसके द्वारा बड़े URL को छोटा कर सकते हैं और उस URL को सोशल मीडिया पर शेयर करना है. उस URL पर जितना ज्यादा क्लिक आएगा, उतना ज्यादा पैसे कमा सकते हैं.

4. Daily Bonus से काजल ऐप से पैसे कमा सकते हैं

Kajal Contact App मैं डेली बोनस दिया जाता है. जिसमें आपको वीडियो देखना, ऐप डाउनलोड, छोटे-मोटे टास्क पूरा करना रहता है. यह सब करने पर कॉइंस में डेली बोनस दिया जाता है. जिसे बाद में रियल कैश में चेंज कर सकते हैं.

5. Daily Quotes से पैसे कमाए

काजल ऐप पर Daily Quotes नए-नए कोट्स डाले जाते हैं. जिसे पढ़ने पर और अपने दोस्तों के साथ शेयर करने पर कॉइन के रूप में आपको reward दिए जाते हैं.

6. Kajal App को Refer करके पैसे कमाए

जितने भी ऑनलाइन पैसे कमाने वाले ऐप हैं. उसमें Refer and Earn का प्रोग्राम दिया जाता है. उसी तरह Kajal Contact App मैं भी Refer and Earn का प्रोग्राम दिया गया है. इस ऐप से आप अपने रेफरल लिंक को कॉपी करके अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें

अगर आपके लिंक से कोई भी एप्प को डाउनलोड करता है, तो आपको 50 रुपए और डाउनलोड करने वाले को 40 रुपए मिलेंगे.

Kajal Contact App को डाउनलोड कैसे करें

Kajal Contact App डाउनलोड करना बहुत आसान है. क्योंकि यह एप्लीकेशन प्लेस्टोर पर मौजूद है. दूसरे ऑनलाइन Online Earning ऐप प्लेस्टोर पर ज्यादातर Available नहीं मिलते हैं. जिससे हमें ऐप को डाउनलोड करने में बहुत परेशानी होती है. Kajal App को प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को Open करें.
  • उसके बाद Captcha Karo ऐप सर्च करें.
  • अब इस ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल कर लीजिए.

Read More….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *