How To Earn Money From WhatsApp In Hindi
WHATSAPP SE PAISE KAISE KAMAYE आज के समय में सबके पास Smartphone है और हर एक व्यक्ति Chat करने के लिए WhatsApp का प्रयोग जरूर करता हैं क्योंकि WhatsApp में आपको ऐसे बहुत सारे फीचर्स मिल जाते हैं जैसे फोटो, वीडियो, लोकेशन, कॉन्टैक्ट आदि आप एक दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं परंतु
अधिकतर लोग व्हाट्सएप का प्रयोग केवल मनोरंजन के लिए तथा अपने समय व्यतीत करने के लिए करते हैं क्या आप जानते हैं कि आप व्हाट्सएप का प्रयोग करके पैसे भी कमा सकते हैं अगर आप इससे अनजान है तो आप इस लेख को पूरा पढ़ें हमने इस लेख में विस्तार से बताया है कैसे आप व्हाट्सएप का प्रयोग करके पैसे कमा सकते हैं तो यह जानते हैं व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए ?
सबसे पहले हम आपको यह बता दें व्हाट्सएप आपको चैटिंग करने, स्टेटस अन्य चीजों का प्रयोग करने का किसी भी प्रकार से पैसा नहीं देता इस लेख में हम जाने वाले हैं व्हाट्सएप का प्रयोग करके कैसे घर बैठे पैसे कैसे कमाए तो आप यह आप मत सोचिए कि व्हाट्सएप आपको पैसा देगा देखिए व्हाट्सएप से पैसे कमाने के ऐसे बहुत सारे जरिए हैं मुझे की मदद से आप बहुत आसानी से व्हाट्सएप का प्रयोग करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं
परंतु इन सभी चीजों से लोग थोड़ा अनजान है और उन्हे यह नामुमकिन लगता है परंतु ऐसा नहीं है पर वास्तव में ऐसा नहीं है किसी भी कार्य में थोड़ा समय जरूर लगता है परंतु आपके कार्य का परिणाम जरूर मिलता है हम इस लेख में कुछ ऐसे तरीके भी बताएंगे जिससे आप व्हाट्सएप से तुरंत तुरंत पैसे कमा सकते हैं तो आइए WHATSAPP SE PAISE KAISE KAMAYE इसके बारे में विस्तार से जानते हैं
WHATSAPP SE PAISE KAISE KAMAYE?
व्हाट्सएप से पैसे कमाने के निम्नलिखित तरीके हैं जिसकी मदद से आप घर बैठे व्हाट्सएप का प्रयोग करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं
- WHATSAPP PAID PROMOTION
- REFER & EARN
- WHATSAPP BUSINESS
- AFFILIATE MARKETING
- LINK SHORTNER
- PPD NETWORK
- OTHER/अन्य
हमने ऊपर आपको पांच ऐसे तरीके बताए हैं जिनका प्रयोग करके आप व्हाट्सएप से आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं तो आइए एक-एक करके जानते हैं व्हाट्सएप में कैसे इन सभी तरीकों का प्रयोग करना है|
PAID PROMOTION से पैसे कैसे कमाए?
PAID PROMOTION के बहुत सारे प्रकार हैं आपने अक्सर यूट्यूब वीडियो में देखा होगा YOUTUBER अपनी यूट्यूब वीडियो में किसी भी ब्रांड जैसे एप्लीकेशन वेबसाइट किसी प्रोडक्ट आदि के बारे में बताते हैं तथा उसका इस्तेमाल करने के लिए कहते हैं इसे ही PAID PROMOTION कहते हैं अगर आपके पास भी बहुत सारे व्हाट्सएप कांटेक्ट लिस्ट है तो आप भी किसी के प्रोडक्ट को व्हाट्सएप पर प्रमोट कर सकते हैं
जिसके लिए आप हमसे पैसे चार्ज कर सकते हैं परंतु यह थोड़ा मुश्किल काम है कि आपको कोई व्हाट्सएप पर PAID PROMOTION मिल जाए परंतु नामुमकिन नहीं है बहुत सारे लोकल बिजनेस को प्रमोट करने के लिए यह तरीका बहुत शानदार है आप ऐसे लोगों से संपर्क करें जिन्होंने नया कोई बिजनेस शुरू किया हो और उन्हें आप अपने PAID PROMOTION के बारे में जरूर बताएं|
REFER & EARN से पैसे कैसे कमाए?
REFER & EARN व्हाट्सएप से पैसे कमाने का सबसे तेज, बढ़िया,और आसान तरीका है आपको ऐसे बहुत सारे प्ले स्टोर पर एप्लीकेशन मिल जाएंगे जिसमें आपको रेफर एंड अर्न फीचर होगा REFER & EARN के तहत आपको उस एप्लीकेशन को किसी दूसरे व्यक्ति को रैपर करना होता है और व्हाट्सएप एक बहुत बढ़िया साधन है
किसी भी एप्लीकेशन को दूसरे व्यक्ति को रेफर करने के लिए व्हाट्सएप का प्रयोग करके आप उस एप्लीकेशन को अपने दोस्त, परिवार के सदस्य और अन्य व्यक्ति को रेफर कर सकते हैं जो एक स्मार्टफोन यूज़र हो और जब दूसरा व्यक्ति आपके रेफर किए हुए लिंक से इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल/डाउनलोड करता है तो आपको उसके पैसे मिलते हैं और यह रुपए 10, 20, 30 और ₹50 तक हो सकते हैं| मिल गया|
WHATSAPP BUSINESS से पैसे कैसे कमाए?
WHATSAPP BUSINESS यह व्हाट्सएप के द्वारा जारी किया गया व्हाट्सएप का दूसरा वर्जन है जो खासतौर पर बिजनेसमैन लोगों के लिए बनाया गया है व्हाट्सएप बिजनेस में आपको कुछ ऐसे फीचर्स आदि देखने को मिल जाते हैं जो आपको साधारण व्हाट्सएप में नहीं मिलता अगर आप एक बिजनेसमैन/दुकानदार है या किसी भी प्रकार की सर्विस प्रदान करते हैं तो व्हाट्सएप बिजनेस के मदद से आप अपने कार्य को बढ़ा सकते हैं तथा ऑनलाइन कर सकते हैं
इसमें आपको अपनी दुकान ऑफिस आदि का लोकेशन डालने का ऑप्शन मिलता है साथ ही साथ आप अपने दुकान में उपलब्ध प्रोडक्ट इत्यादि की फोटो व्हाट्सएप बिजनेस में लिस्ट कर सकते हैं वेबसाइट लिंक कैटलॉग आदि के फीचर्स आपको व्हाट्सएप बिजनेस में देखने को मिल जाता है अगर आप दुकानदार है तो यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है और व्हाट्सएप बिजनेस के मदद से आप अपने बिजनेस को और बड़ा कर सकते हैं|
AFFILIATE MARKETING से पैसे कैसे कमाए?
AFFILIATE MARKETING एफिलिएट मार्केटिंग इंटरनेट से पैसे कमाने का सबसे बढ़िया जरिया है सबसे पहले आप समस्या प्लेट मार्केटिंग होता क्या है अमेजॉन फ्लिपकार्ट तथा अन्य ऐसी वेबसाइट है जिनका अगर आप प्रोडक्ट को अपने एफिलिएट लिंक के जरिए सेल करवाते हैं तो आपको उस प्रोडक्ट के सेल कराने के कुछ कमीशन मिलते हैं तथा यह एफिलिएट मार्केटिंग होती है
तो ऐसे में अगर एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते हैं DEALS ALERT तथा अन्य कई प्रकार के व्हाट्सएप ग्रुप बनाने होंगे और उनमें ऐसे मेंबर ऐड करने होंगे जो ऑनलाइन शॉपिंग आदि करते हो और जब भी आपको फ्लिपकार्ट अमेजॉन आदि पर कोई ऐसी DEALS मिलती है तो आप उसका एप लिंक उस ग्रुप में शेयर करें और इच्छुक खरीदार उसे जरूर खरीदेंगे
और आप इसे बड़ा करने के लिए टेलीग्राम फेसबुक आदि पर भी ग्रुप बना सकते हैं जिससे आपकी एफिलिएट सेल में कुछ बढ़ोतरी होगी
LINK SHORTNER से पैसे कैसे कमाए?
LINK SHORTNER : इंटरनेट पर आपको ऐसी हजारों वेबसाइट मिल जाएंगी जो आपको लिंग शॉट कर कर देती हैं परंतु आप ADS.FLY वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं यह बहुत ही पुरानी वेबसाइट है आप किसी महत्वपूर्ण वेबसाइट इत्यादि के लिंक को कॉपी करके LINK SHORTNER वेबसाइट की मदद से उसके LINK को छोटा कर लेना है तथा उसको व्हाट्सएप ग्रुप और व्हाट्सएप पर लोगों को भेजना है
अगर कोई उस लिंक पर क्लिक करता है तो सबसे पहले वह LINK SHORTNER की वेबसाइट पर जाएगा उसके पश्चात 5 से 10 सेकंड का टाइमर चलेगा वहां पर सिर्फ 5 सेकंड या 10 सेकंड इंतजार करना होगा इसके अंतराल वहां कुछ विज्ञापन वगैरा दिखाए जाते हैं उसके बाद उसके सामने GO TO LINK का एक बटन आएगा उस पर क्लिक करते ही वह व्यक्ति जिस वेबसाइट पर जाना चाहता है वहां REDIRECT हो जाएगा तो इस प्रकार से आप LINK SHORTNER की मदद से पैसे कमा सकते हैं
PPD NETWORK से पैसे कैसे कमाए?
PPD यानी कि PAY PER DOWNLOAD इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जो आपको पीपीडी सर्विस देती है आज के टाइम इंटरनेट पर हर चीज उपलब्ध है परंतु कुछ चीजें ऐसी हैं जो लोगों तक आसानी से नहीं पहुंच पाती तथा उन्हें इंटरनेट से डाउनलोड करना थोड़ा मुश्किल होता है जैसे कि कोई APP, MOVIE, PDF PROJECT, COURSE आदि तो ऐसे में आपके पास कुछ लेटेस्ट चीज हो तो आप पीपीडी नेटवर्क को ज्वाइन कर लीजिए
तथा पीपीडी नेटवर्क पर अपने लेटेस्ट प्रोडक्ट को अपलोड करके उसके लिंक को व्हाट्सएप के जरिए जरूरतमंद लोगों तक तथा इच्छुक खरीदार को भेजिए अगर कोई व्यक्ति आपके उस दिन से इस प्रोडक्ट को डाउनलोड करता है तो आपको उसके रुपए मिलेंग तो ऐसे में आप पीपीडी नेटवर्क से व्हाट्सएप का प्रयोग करके पैसे कमा सकते हैं|
Read More…