News Expressin

UPI Kya Hai? UPI Full Form

UPI Kya Hai? UPI Full Form

UPI Kya Hai? UPI Full Form

What is UPI?

अगर आप ऑनलाइन लेनदेन करते हैं या करने की सोच रहे हैं तो यह लेख आपके लिए है इस लेख में हमने यूपीआई क्या है – UPI Kya Hai और  यूपीआई का फुल फॉर्म क्या है – UPI Ka Full Form इसके बारे में बताया है, ऑनलाइन लेनदेन करने के लिए ऐसे बहुत सारे तरीके हैं और एप्लीकेशन है जिसके मदद से आप ऑनलाइन लेन देन कर सकते हैं परंतु अगर आपको एपीआई केे बारे नहीं पता है तो आप इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें इस लेख में हमने यूपीआई के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है।

UPI एक ऐसा सिस्टम है जिसकी मदद से आप घर बैठे ही अपने मोबाइल के मदद से पैसों का लेन देन कर सकते हैं UPI दो बैंक खातों के बीच तुरंत धनराशि ट्रांसफर करने का काम करता है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और नेशनल पेमेंट्स कॉर्पेशनस ऑफ इंडिया (NPCI) ने मिलकर 11 April 2016 में UPI पेमेंट सिस्टम को  भारत में चालूू किया था, शुरुआती समय में यूपीआई उपभोक्ताओंं की परंतु आज बहुत ही अधिक तेजी से  UPI उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ रही है अगर आप UPI का इस्तेमाल करके पैसे को ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इसकेेेेे लिए आपके पास किसी भी बैंक में एक चालू खाता और UPI Id होना अनिवार्य है और इस लेख में हमने पूरे विस्तार में बताया है कि कैसे आप अपना यूपीआई आईडी बना सकते हैं और कैसे यूपीआई की मदद से पैसों का लेन देन कर सकते है।

UPI Full Form – UPI का पूरा नाम

UPI का पूरा नाम Unified Payment Interface इसका हिंदी में मतलब एकीकृत भुगतान अन्तरापृष्ठ है।

UPI Id Kaise Banaye – यूपीआई आईडी कैसे बनाएं

UPI Id बनाना बहुत ही आसान है पर आपको UPI Id  बनाने के लिए एप्लीकेशन इंस्टॉल करना पड़ेगा UPI के लिए कोई निर्धारित एप्लीकेशन नहीं है, आपको प्ले स्टोर पर ऐसे ही ढेरों एप्लीकेशन मिल जाएंगे जिसका इस्तेमाल करके आप अपना यूपीआई आईडी बना सकते हैं जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया था कि UPI का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास किसी एक बैंक का चालू खाता और उस बैंक के खाते से लिंक मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी यह बात मैं दोबारा इसलिए बता रहा हूं क्योंकि आज के समय कुछ बैंक अपना खुद का यूपीआई ऐप अपना रहा है आप चाहे तो अपने बैंक का UPI App डाउनलोड कर सकते हैं पर हमने इस लेख Google के द्वारा बनाया गया GPay (Google Payment) ऐप का इस्तेमाल करके यूपीआई आईडी बनाना सीखेंगे

यह सूची उन बैंकों की है जिन्होंने खुद का अपना UPI App बना दिया है

Google Pay (GPay) Par Account/UPI kaise Banaye

Gpay में अकाउंट बनाने और UPI के लिए आपको निम्नलिखित तीन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी अगर आपके पास इनमें से कोई भी एक चीज का मैं तो आप GPay अकाउंट नहीं बना सकते

  1. बैंक खाता का ATM
  2. बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर
  3. स्मार्टफोन

STEP 1 :- Download/डाउनलोड

सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक से GPay (Google Payment) ऐप को डाउनलोड करना है

STEP 2 :- Select Language/भाषा चुनें 

अगर आपने Google Pay App Download कर लिया है तो ऐप को Open करके अपनी मनपसंद भाषा Select करे और उसके बाद Next पर क्लिक कर दे।

STEP 3 :- Enter Mobile Number/मोबाइल नंबर डालें

अब आपको अपना वह मोबाइल नंबर डालना होगा जो आपके बैंक Account में रजिस्टर्ड हो, नंबर डालने के बाद Next पर क्लिक कर दे।

STEP 4 :- Enter Email ID/ईमेल आईडी डालें

अब आपको अपनी Email ID डालनी होगी, अगर आपके मोबाइल में आपका Gmail Account पहले से Open है तो आपकी Gmail ID ऑटोमेटिक दिख जाएगी, उसके बाद Continue पर क्लिक करे।

STEP 5 :- Enter OTP/ओटीपी दर्ज करें

अब मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए आपके पास एक OTP आएगा और ऑटोमेटिक आपका OTP Verify होने लगेगा। अगर आटोमेटिक OTP नहीं आता है तो अपने मोबाइल में SMS बॉक्स ओपन कीजिये और OTP को निर्धारित बॉक्स में भरकर आगे बढ़ जाएँ।

STEP 6 :- Select Lock/लॉक चुने

आपके आपकी की सिक्योरिटी के लिए आपको लॉक सेलेक्ट करना होगा या तो आप अपने मौजूदा स्क्रीन लॉक को सेलेक्ट करे या फिर नया गूगल पिन बनाये। आप अपना न्यू गूगल पिन जरूर बनाएं

इस तरह से आप अपने गूगल पर पर अकाउंट बना सकते हैं हमने नीचे गूगल पे में बैंक अकाउंट कैसे लिंक करें उसके बारे में बताया

Google Pay App Me Bank Account Link Kaise Kare

Google Pay पर Account बनाने के बाद अब आपको Google Pay में अपना Bank Account Link करना होगा, क्योंकि पैसों का लेन-देन आपके बैंक Account से ही होगा। Google Pay में बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए निचे बताई गयी स्टेप्स को फॉलो करे।

Gpay अकाउंट बनने के बाद अब बारी आती है इसमें बैंक अकाउंट लिंक करने की बैंक अकाउंट लिंक करने के तरीके नीचे बताए गए हैं और इस फोटो में भी बताया गया है कि कैसे आप बैंक अकाउंट लिंक कर सकते हैं

आप गूगल पेमेंट का इस्तेमाल करके बिजली बिल पैसों का लेन-देन और किसी भी बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और यह सब बिल्कुल फ्री है

Read More…

इस लेख में हमने UPI Kya Hai इसके बारे में पूरे विस्तार से बताया है जैसे कि कैसे आप यूपीआई का इस्तेमाल करके कहीं भी और किसी को भी पैसे भेज सकते हैं और कैसे आप खुद का यूपीआई अकाउंट बना सकते हैं

Exit mobile version