April 20, 2024
What is the full form of Google?

What is the full form of Google?

What is the full form of Google | गूगल का पूरा नाम क्या है?

What is The Full Form Of GOOGLE In English?

The GOOGLE stands for the Global Organization of Oriented Group Language of Earth.

G=Global

O=Organization of

O=Oriented

G=Group

L=Language of

E=Earth.

GOOGLE:→ Global Organization of Oriented Group Language of Earth

गूगल का पूरा नाम क्या है (full form of Google) |

दोस्तों गूगल का कोई हिंदी में फुल फॉर्म नही होता है  इसका full form इंग्लिश में ही होता है ग्लोबल ऑर्गनाइज़ेशन ऑफ़ ओरिएंटेड ग्रुप लैंग्वेज ऑफ़ अर्थ ।

History of google in Hindi .

जैसा की आपको पता होगा गूगल एक अमेरीकी multi national कम्पनी है, जिसने इंटरनेट सर्च, क्लाउड कम्प्यूटिंग और advertisement  में पैसा  लगाया  है। यह इंटरनेट पर आधारित बहुत सारी  सेवाएँ और product बनाता तथा विकसित करता है और profit  मुख्यतया अपने विज्ञापन कार्यक्रम ऐडवर्ड्स (AdWords) से कमाती है जो की एक विज्ञापन कंपनी है ।

जो की हमें वेबसाइट और u-tube के जरिये दिखाई देता है यह कम्पनी  लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन द्वारा स्थापित की गयी थी। इन्हें प्यार से लोग  “गूगल guys के नाम से सम्बोधित करते  है। 4 सितम्बर, 1998 को इसे एक निजि-आयोजित कम्पनी में consider किया गया।

इसका पहला public कार्य 19 अगस्त 2004 को प्रारम्भ हुआ। इसी दिन लैरी पेज, सर्गेई ब्रिन और एरिक स्ख्मिड्ट ने गूगल में अगले बीस वर्षों (2024) तक एक साथ कार्य करने के लिए तैयार हुए । कम्पनी का शुरूआत से ही “विश्व में knowledge को एक जगह एकत्र ,व्यवस्थित तथा सर्वत्र उपलब्ध और हर लोगो तक पहुचना ”  मिशन रहा है। company गैर-कार्यालयीन नारा, जोकि गूगल इन्जीनियर पौल बुखीट ने निकाला था— “डोन्ट बी इवल (बुरा न बनें)”। सन् 2006 से कम्पनी का headquarter माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया में अवस्थित  है।

यह  दुनियां  में फैले अपने डाटा-सेंटर  से 10 से ज़्यादा सर्वर चलाता है और दस अरब से ज़्यादा खोज-अनुरोध तथा 24 पेटाबाईट customer सम्बन्धी जानकारी (data) संरक्षित  करता है। इसका विकास yahoo की अपेक्षा काफ़ी तेज़ी से हुआ है, जिसके कारण कम्पनी की मूलभूत सेवा वेब-सर्च-इंजन के अलावा, गूगल ने कई नये उत्पादों का उत्पादन, अधिग्रहण और भागीदारी हासिल की  है।

गूगल क्या-क्या बनाती है !

कम्पनी ऑनलाइन उत्पादक software, जैसे कि gmail सेवा और social नेटवर्क साधन, ऑर्कुट और हाल ही का, गूगल pay प्रदान करती है। गूगल desktop  कम्प्युटर के उत्पादक software का भी उत्पादन करती है, जैसे— वेब ब्राउज़र गूगल क्रोम, फोटो shop और गूगल न्यूज़  सोफ़्ट्वेयर पिकासा और fast messaging ऍप्लिकेशन गूगल टॉक etc । विशेषतः गूगल, नेक्सस वन  Samsung Xiomi, Realme , ओप्पो , Vivo तथा मोटोरोला ऍन्ड्रोइड जैसे फोनों में डाले जाने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम android, साथ-ही-साथ गूगल Chrom Os , जो फिलहाल भारी विकास की ओर  है !पर सीआर-48 के main ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में फेमस  है, एलेक्सा google.com को इंटरनेट की सबसे ज़्यादा देखने वाली वेबसाइट बताती है।

इसके अलावा गूगल की अन्य वेबसाइटें (google.co.in, google.co.uk, आदि) top  सौ वेबासाइटों में आती हैं।यही हाल  गूगल की वेबसाइट यूट्यूब और ब्लॉगर की है। ब्रैंडज़ी के अनुसार गूगल दुनियां  का सबसे ताकतवर  brand है। बाज़ार में गूगल की सेवाओं का प्रमुख होने के वजह से , गूगल की आलोचना कई समस्याओं, जिनमें , कॉपीराइट और सेंसरशिप शामिल हैं । अगर गूगल के CEO की बात की जाए तो  सुंदर पिचाई जी है जो की भारतीय मुल्क से है  जिनकी सालाना कमाई लगभग 1300 से 1500 करोड़ रूपये है।

Read More…

One thought on “What is the full form of Google?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *