सलमान खान (Salman Khan) ना केवल एक अभिनेता बल्कि एक अच्छे व्यक्तित्व वाले इन्सान है | सलमान ने फिल्मो के जरिये पुरे विश्व में अपना नाम बना लिया | आज हम आपको सलमान खान (Salman Khan) के जीवन से जुडी कुछ बातो से आपको रूबरू करवाते है |
सलमान खान का प्रांरभिक जीवन
सलमान खान (Salman Khan) का जन्म 27 दिसम्बर 1965 में हुआ | उनके पिता का नाम सलीम खान और माँ का नाम सुशीला चरक [सलमा खान ] है | उनके पूर्वज 150 साल पहले अफ़ग़ानिस्तान के पठान परिवार से थे जो बाद में भारत के इंदौर जिले में बस गये | सलीम खान के पिता एक पटकथा लेखक है जिन्होंने अमिताभ की कई फिल्मो में पटकथा लेखन का काम किया | सलमान खान की माँ सुशीला चरक एक मराठी हिन्दू थी जिनके पिता कश्मीर से आये थे | इसी वजह से सलमान अपने आप को दोनों धर्मो का मानते है |
सलमान (Salman Khan) की सौतेली माँ हेलेन है जो कई पुरानी फिल्मो में अभिनय कर चुकी थी | सलमान के दो भाई अरबाज खान और सोहेल खान है | अरबाज खान ने मलाईका अरोड़ा खान से शादी की जो एक बेहतरनीन डांसर है | सोहेल खान ने सीमा सचदेव से शादी की | सलमान की दो बहने अलविरा खान और अर्पिता खान है | अलवीरा खान ने फिल्म अभिनेता और निर्देशक अतुल अग्निहोत्री से शादी की और अर्पिता खान ने आयुष शर्मा से शादी की | अर्पिता खान को सलीम खान ने गोद लिया था | सलमान 12वी कक्षा तक बांद्रा के एक स्कूल में पढ़े | इससे पहले वो कुछ सालो तक ग्वालियर के Scindia School में पढ़े थे | उन्होंने 12 वी पास करने के बाद Elphinstone College में एडमिशन लिया लेकिन दुसरे साल ही उन्होंने कॉलेज छोड़ दिया |
सलमान खान का शुरुवाती फ़िल्मी करियर | Early Filmy Career of Salman Khan
सलमान खान ने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरवात 1988 में बनी फिल्म “बीबी हो तो ऐसी ” से किया | इस फिल्म में उनकी आवाज को डब किया गया था | उनको बॉलीवुड फिल्मो में पहला बड़ा रोल 1989 में सूरज बडजात्या की फिल्म “मैंने प्यार किया ” में मिला जो उस समय सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म थी | सलमान खान को अपनी पहली ही फिल्म में फिल्मफेर अवार्ड में बेस्ट एक्टर के लिए चुना गया | इस फिल्म को बाद में अंगरेजी , स्पेनिश ,तेलुगु , तमिल और मलयालम भाषाओ में भी डब किया गया |
इस फिल्म के बाद उनको 1990 में “बागी ” फिल्म में लीड रोल मिला जिसके बाद लगातार 1991 उनकी तीन फिल्मे पत्थर के फुल ,सनम बेवफा और कुर्बान बहुत सफल रही |इसी साल उन्होंने संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के साथ मिलकर “साजन” फिल्म में काम किया और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही | इसके बाद 1992 और 1993 में उनकी सारी फिल्मे असफल रही |
सलमान खान सफलता की पहली सीढ़ी
सलमान खान की असफलताओ के दौर में 1994 में सूरज बडजात्या की फिल्म “हम आपके है कौन ” से फिर फिल्मो में पदार्पण किया और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही | इस फिल्म ने 1995 के अवार्ड सेरेमनी में 3 फिल्मफेर अवार्ड जीते | ये फिल्म उस समय की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी जिसने सात सालो तक इस रिकॉर्ड को कायम रखा | 1995 में उन्होंने शाहरुख़ खान के साथ मिलकर “कर्ण अर्जुन ” फिल्म में काम किया जिसमे ये दोनों सुपरस्टार ने भाइयो का रोल अदा किया था | ये फिल्म भी काफी सफल रही |
1996 में सलमान खान ने दो फिल्मो “खामोशी” और “जीत”में काम किया जो दोनों ही असफल रही | इसके बाद 1997 में आयी उनकी दो फिल्मे जुड़वाँ और औजार काफी सफल रही | जुड़वाँ फिल्मे में उन्होंने दो जुड़वाँ भाइयो का रोल निभाया था जिसमे वो अपने कॉमेडी के लिए प्रसिद्ध हो गये | 1998 में उनकी पहली रोमाटिक कॉमेडी फिल्म “प्यार किया तो डरना क्या ” आयी जिसमे काजोल उनकी एक्ट्रेस थी | उसके बाद “जब प्यार किसी से होता है ” फिल्म आयी जिसमे उन्होंने एक ऐसे आदमी का किरदार निभाया जिसमे एक बच्चा उनको अपना बेटा कहता है इस फिल्म ने आदित्य नारायण ने सलमान के बेटे का रोल निभाया | इसी साल उन्होंने करन जौहर की “कुछ कुछ होता है ” फिल्म में Supporting Actor का रोल निभाया और इसके लिए उनको Filmfare Award भी मिला |
सलमान खान की एक से बढकर एक सुपरहिट फिल्मे
1999 में सलमान खान Salman Khan ने “हम साथ साथ है ” और बीबी न. 1 जैसी सफल फिल्मो में काम किया | इसी साल “हम दिल दे चुके सनम ” फिल्म में उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई इस फिल्म में ऐश्वर्या राय मुख्य अभिनेत्री थी | सन 2000 में सलमान खान ने “हर दिल जो प्यार करेगा” और “चोरी चोरी चुपके चुपके ” फिल्म में काम किया और दोनों ही फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर हिट रही | 2002 में “हम तुम्हारे है सनम ” फिल्म में शाहरुख़ खान के साथ काम किया |
2003 में आयी “तेरे नाम ” फिल्म में उनके अभिनय को काफी सराहा गया जो उसकी सभी फिल्मो से हटकर थी |इसके बाद उन्होंने “मुझसे शादी करोगी” और “नो एंट्री” जैसी कॉमेडी फिल्मो में काम किया | 2006 में उन्होंने जानेमन और बाबुल जैसी असफल फिल्मे भी दी | 2007 में सलमान खान ने सलाम-ए-इश्क फिल्म की | इसी साल उनकी फिल्म “पार्टनर ” बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही जिसमे गोविंदा ने बड़े परदे पर वापसी की | सलमान ने “मेरीगोल्ड” नाम की हॉलीवुड फिल्म भी काम किया |
सलमान खान मशहूर हुए दबंग खान नाम से
2009 में प्रभु देवा की फिल्म “वांटेड” में जमकर वापसी की जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही | इसके बाद Salman Khan सलमान ने इसी साल Main Aurr Mrs Khannaa और London Dreams फिल्म में काम किया जो असफल रही | 2010 में “दबंग ” फिल्म में उनके दमदार अभिनय ने उनको “दबंग सलमान खान” का ख़िताब दिला दिया | इस फिल्म से सफलता के झंडे गाड दिये और इस फिल्म ने कई अवार्ड जीते | सोनाक्षी सिनहा ने इस फिल्म से अपने कैरीएर की शुरुवात की | इस फिल्म को बाद में तेलुगु और तमिल में भी रिलीज़ किया गया |
दबंग के बाद 2011 में सलमान की फिल्म “रेडी ” काफी सफल रही | इसके बाद उन्होंने “बॉडीगार्ड ” फिल्म में काम किया जिसमे उनके अभिनय को काफी सराहा गया | 2012 में “एक था टाइगर “ने पहले दिन के कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया और ये फिल्म रिलीज़ के महज पांच दिनों में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गयी | 2012 में सलमान ने दबंग की सीरीज “दबंग 2 ” में काम किया और ये फिल्म भी दबंग की तरह काफी सफल रही | 2013 में उनकी कोई फिल्म नहीं आयी |
2014 में उनकी पहली फिल्म “जय हो ” रिलीज़ हुई जिसने सलमान Salman Khan की सुपरहिट फिल्मो के सफर को रोक दिया और ये फिल्म ज्यादा कमाल नही कर पायी | इसी साल ईद पर रिलीज़ हुयी “किक ” फिल्म उनकी पहली 200 करोडी फिल्म थी | इस फिल्म में उन्होंने “हैंगओवर ” गाना भी गाया था | 2015 में फिर उन्होंने ईद के मौके पर “बजरंगी भाईजान “फिल्म रिलीज़ की और 300 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली बॉलीवुड की दुसरी फिल्म बनी | इस फिल्म ने सभी देशो को मिलाकर 600 करोड़ का बिसनेस किया |
भाईजान बने सलमान खान
2015 में बजरंगी भाईजान जैसी सुपरहिट मूवी देने के बाद दिवाली पर उनकी दुसरी फिल्म “प्रेम रतन धन पायो ” आयी इस फिल्म में उन्होंने डबल रोल निभाया था | ये फिल्म आसानी से 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गयी | Salman Khan सलमान अभी उनकी ईद 2016 में आने वाली फिल्म “सुल्तान ” की तैयारी कर रहे है | सलमान खान एक ही साल में 200 करोड़ से ज्यादा की तीन फिल्मे देने वाले पहले बॉलीवुड एक्टर बन गये |
Read More –