October 5, 2024
Realme C20

Realme C20 Specifications,(2 GB RAM / 32GB ROM), Price, Full Review In Hindi:

Realme C20 Specifications: Smartphone

Realme company ने भारत में अपना smartphone realme C20 को launch किया है। जिसमे आपको 2 GB की RAM और 32GB की ROM देखने को मिलता है। साथ में MediaTek Helio G35 का दमदार Processor भी इसमें दिया गया है। और Realme C20 स्मार्टफोन में 8MP का Rear Camera भी दिया गया है। realme C20 flipkart पर list कर दिया गया है। तो चलिए हम realme C20 के specifications और कुछ Features के बारे में हिंदी में भी जान लेते है।

Realme C20 Specifications:

इस Smartphone को इंडिया में flipcart पर 13 अप्रैल 2021 को दोपहर के 12 बजे 6,799 रूपये Price के साथ शुरू किया जायेगा । यह Smartphone हमें दो कलर में देखने को मिल जाता है। साथ ही इसमेँ 5,000 mAh की एक powerful battery भी देखने को मिल जाती है। यह smartphone 190 g का है। तो चलिए हम Realme C20 Specifications और price के बारे में जान लेते है।

Realme C20 Display :

यह स्मार्टफोन में 6.5 inch की Full HD+ LCD In-cell Display देखने को मिल जाता है। इसके साथ ही Screen Resolution 1600 x 720 Pixels का दिया गया है। और 60 Hz का Display Refresh Rate दिया गया है। और Screen-to-Body ratio की बात करे तो यह 89.5% की है। realme C20 स्मार्टफोन में 16.7M Display Colors देखने को मिल जाता है।

Realme C20 Space:

Space की बात करे तो इस Smartphone में हमें 2 GB की RAM और 32GB की storage मिलता है। और इसके storage की MicroSD card की मदद से 256GB तक भी बढ़ाया जा सकता है। और इसमें आप Dual 4G सिम का उपयोग कर सकते है।

Realme C20 Processor:

Realme C20 Smartphone Android के latest version Android 10 की Operating system पर आधारित Realme UI v1.0 पर work करेगा। इस smartphone में 12nm वाला MediaTek Helio G35 का Octa Core भी देखने को मिल जाता है। इसके speed की बात करे तो, इसकी speed आपको 2.3 GHz की देखने को मिलती है।

Realme C20 Camera:

इस स्मार्टफोन में 8MP का single Rear Camera देखने को मिल जाता है, जिसका अपर्चर f/2.0 है। जिसमे कई Features देखने को मिलते है, जैसे Night Mode, Panoramic View, Expert, Timelapse, Portrait Mode, HDR, Ultra Macro, AI Beauty, Filter, Chroma और Video Recording Function आदि। नाइट मोड की वजह से आपको रात में भी एक अच्छी huऔर बेहतरीन पिक्चर मिल सकता है।

इस smartphone में Selfie के लिए 5MP का Front कैमरा देखने को मिल जाता है। जो f/2.2 अपर्चर के साथ आता है। इसमे भी हमें Portrait Mode, Timelapse, Panoramic View, Beauty Mode, HDR और Face-Recognition जैसे Features देखने को मिलते है।

इस smartphone में एक rear camera में LED Flash light देखने को मिल जाता है। Front और Rear दोनों कैमरा की मदद से 720p और 1080p की video recording 30 fps के साथ recording किया जा सकता है। और इसमें आपको 4X की Zooming भी दि गई है।

Battery :

इस smartphone में सबसे खास बात इसकी powerful battery है। इसमें हमें 5,000 mAh की एक बङी battery देखने को मिल जाती है। इस फोन की weight की बात करे तो यह स्मार्टफोन 190 g का है।

Realme c20 Connectivity Features:

Realme के इस Smartphone में 5.0 का Bluetooth, Wi-Fi, Wi-Fi Hotspot, USB Connectivity, 3.5mm का Audio Jack और Map Support देखने को मिल जाता है। इसके साथ ही इस Smartphone में 4G VOLTE का support देखने को मिल जाता है।

realme c20 launch date in india :

इस Smartphone को इंडिया में 08 Apr 2021 को launch कर दिया गया था। फ़िलहाल इस Smartphone को आप Flipcart पर देख सकते है। जहा पर इसकी पहली सेल 13 अप्रैल 2021 को दोपहर 12 बजे शुरू होगी।

Realme C20 Price In India :

price की बात करे तो इस Smartphone की price india में ₹6,799 रूपये में देखने को मिल जाती है। यह स्मार्टफोन दो colour में देखने को मिल जायेगा Cool Blue और Cool Grey colour.

Realme C20 Specifications In short:

OS: Android

Ram: 2 GB

Smartphone की माप: 16.52 x 7.64 x 0.89 cm; 190 gm

Battery फीचर : 5000 mAh

Connectivity : 4G

Display Features : Wireless

Camera features : 8MP Rear Camera, 5MP Front Camera

Colour : Cool Blue, Cool Grey

Battery life : 22 Milliamp Hours

Phone stanby time : 18 घंटे

फोन एक्सेसरी : Handset, Adapter (5V/2A), USB Cable, SIM Card Tool, Quick Guide, Important Info booklet with Warranty Card

फोन का वज़न 190 g

Realme C20 Buying Guide :

दोस्तों इसमें हमें बैटरी बहुत अच्छी देखने को मिल जाती है। क्योकि इस Price में शायद ही किसी smartphone में इतनी बङी बैटरी हमें मिलती है। लेकिन इस price में हमें Dual या Triple camera देखने को मिलता है , जबकि इस smartphone में हमें 1 ही rear camera देखने को मिल जाता है। यदि आप एक gamer है और इस स्मार्टफोन का उपयोग के लिए करना चाहते है तो ,आपको बेहतरीन performance नहीं मिलेगा, लेकिन हां इसमें Processor बहुत ही अच्छा मिला है। जिससे आप छोटे और कम MB वाले game का भी मजा ले सकते है। इस बजट में अगर आपको ऐसा फोन चाइए तो आप बिलकुल इस स्मार्टफोन को purchase कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *