November 30, 2024
Jio number से Caller Tune deactivate कैसे करें?

Jio number से Caller Tune deactivate कैसे करें?

Jio number से Caller Tune deactivate अथवा activate करकी पूरी विधि हिंदी में |

एक समय था जब पुरे कम्युनिकेशन मार्केट में AIRTEL  का राज हुआ करता था । हमें caller tune सेट करने के लिए उसे पैसे देना परता था लेकिन जब से Jio लांच हुआ है हमें यह सुविधा फ्री में प्राप्त हो रहा है । लेकिन कई बार हमें caller tune irritate करने लगता है अथवा हम इसे बदलना चाहते है । अगर आप भी अपना Jio caller tune activate या deactivate करना चाहते है , तो हमारे बताये गए गाइड को step by step फॉलो करे। आप सफलता पूर्वक अपने mobile से पुराने caller tune हटा कर नया सेट कर पाएंगे ।

Jio number से caller tune हटाने, बदलने  अथवा सेट करने की बिधि |

Jio number से कॉलर tune हटाने की मुख्यतः 3 विधि है ।

  1. MyJio app के ज़रिये
  2. SMS के जरिये 
  3. IVR(Interactive voice response) के द्वारा 

MyJio app के ज़रिये 

  • अगर आपके mobile में Jio app नही है तो इसे Playstore से डाउनलोड करे और इसे open करे ।
  • app को थोडा नीचे स्क्रॉल करने पर Jio tunes का option दिखेगा उस पर क्लिक करे ।
  • my subscription page पर  2 option दिखेगा deactivate और change का अगर आप इसे हटाना चाहते है तो deactivate option को चुने ।
  • Deactivation Confirmation Page पे 2 विकल्प आएगा आप ‘Yes’ के विकल्प पर click करें।
  • आपके request के सफलतापूर्वक submit हो जाने के बाद आपको confirmation message या pop-up मिलता है तो आपका caller tune सफलतापूर्वक हट गया है।
  • अगर अपना Jio caller tune बदलना चाहते है तो my subscription Page पर change का option सेलेक्ट करे
  • उसके बाद आपके सामने कुछ गानों का लिस्ट आएगा अगर आप चाहे तो अपने अनुसार सर्च कर सकते है .
  • जो गाने आपको पसंद है उसे चुने एवं अपना caller tune बनाये .

SMS के जरिये

  • अपने smartphone या jio फ़ोन में Message app को खोलें।
  • Message box में “STOP” type करें और उसे 56789 पर सेंड कर दें।
  • Deactivation को Confirm  करने के लिए पुनः Message box में जाकर “1” type करें और  उसी नंबर पर भेज दें।
  • इसको पूरा करने के बाद आपको एक Confirmation message प्राप्त होगा जो आपको यह बतायेगा कि “JioTunes services have been deactivated on your number.” जिसका मतलब यह हुआ कि JioTunes सेवाओं को आपके नंबर पर सफलतापूर्वक बंद कर दिया गया है।

IVR(Interactive voice response) के द्वारा 

  • अपने smartphone या jio फ़ोन में dialer app पर जाये ।
  • अब अपने Jio Number से 155223 Dial करे और JioTunes service को deactivate करने के लिये IVR के instruction को follow करें।
  • JioTunes deactivate हो जाने पर आपके मोबाइल पर deactivation confirmation SMS प्राप्त होगा।
  • इसका मतलब ये हुआ आपके फ़ोन से jio caller tune deactivate हो गया है .

jio caller tune kaise set kare ?

my jio app , jio caller tune activate और deactivate करने का सबसे आसान विधि है .उपर caller tune सेट करने की विधि दी गई है “my jio app के जरिये” में अच्छी तरह बताया गया है इसे फॉलो कर अपना मन पसंद caller tune सेट करे .

jio caller tune number kya hai ?

जिओ कॉलर tune  sms के जरिये सेट करने का नम्बर 56789 है एवं IVR के जरिये सेट करने का नंबर 155223 है . इसकी मदद से आप अपने jio नंबर पर caller tune हटा एवं लगा सकते है .

jio tune set nahi ho raha hai क्या करें ?

my jio app की मदद से caller tune सेट करने का प्रयास करे .  उसके बाद भी अगर नही हो पा रहा है तो कमेंट में बताये की परेशानी आ रही है . इसका solution जल्द ही बताया जायेगा .

Mujhe Kaise Pata Na Chala, pirates of the Caribbean,chale aana, coronavirus jio caller tune कैसे बनाये?

Mujhe kaise pata na chala और अन्य गाने को caller tune बनाने के लिए my jio app में जाये और my subscription Page पर change का option सेलेक्ट करे उसके बाद आपके सामने कुछ गानों का लिस्ट आएगा मगर आप दिए गए गानों को अपने सर्च बॉक्स में सर्च करे .जो गाने आपको पसंद है उसे चुने एवं अपना caller tune बनाये अथवा आप अपने mobile में jio savan app डाउनलोड करे एवं जो गाने आपको चाहिए उसे सर्च करे और अपना caller tune बनाये .

अपने फ़ोन में star(*) button का उपयोग करके Jio caller tune कैसे सेट करे ?

अगर आपको किसी और का caller tune पसंद है और आप उसी caller tune को अपने mobile में लगाना चाहते हैं तो आप यह बिलकुल आसानी से किय जा सकता है दिए गए steps  को follow करके आप जिस आदमी विशेष का caller tune कॉपी करना चाहते है तो उसे कॉल करे एवं कॉल लग जाने के बाद स्टार (*) बटन दवाये . जब आपके नंबर पर caller tune लग जायेगा आपको एक confirmation message आएगा अगर ऐसा होता है तो आपके no पर सफलतापूर्वक वो caller tune सेट हो गया है .

how to set caller tune in jio 2020, Sms के जरिये अपने jio no पर caller tune कैसे लगाये?

आपको जो भी song/album /film /singer पसंद है उसे type करके 56789 पर सेंड करे उसके बाद jio की और से एक मेसेज प्राप्त हॉग अब आपको Y type करके इसी no पर भेज देना है कुछ ही देर के बाद आपके no पर आपका पसंदीदा caller tune activate हो जायेगा .

आज आपने की सिखा – मुझे उम्मीद है आपको ये लेख बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में jio caller tune activation या deactivation सम्बंधित जो भी आशंका होगा वो दूर हो गया होगा अगर फिर भी इसके सम्बंधित कोई भी परेशानी है तो कमेंट जरुर करे आपका समस्या जल्द ही दूर किय जायेगा .

Read More…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *