IPL 2021 में RCB ने पहली मैच पे जीत हासिल की।IPL2
2021 इंडियन प्रीमियर लीग का 14 वा season शुरू हो चुका है, चेन्नई के मैदान पर (MUMBAI INDIANS VS ROYAL CHALLENGERS) की पहली मैच पर RCB ने जीत हासिल की, यह पहला मुकाबला गया है RCB के पास, टॉस हारकर मुंबई ने बनाए 159 विराट कोहली और मैक्सवेल ने महज 38 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी कर दी आरसीबी के और मजबूत किया. लेकिन 13वें ओवर में Jasprit Bumraah ने विराट कोहली को 33 रन के निजी स्कोर पर LBW आउट किया. 2 over बाद Maxwell भी 39 रन के स्कोर पर मार्को जेनसन के शिकार हो गए.
मुंबई इंडियन्स के कप्तान नही चला पाये थे अपना बल्ला
मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा ने ख्रिस लिन के साथ आज पेहली मॅच मे ओपन किया था कुच्छ रन बानाने के बाद रोहित शर्मा को रॉयल चॅलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bengalore) के युझवेंद्र चहल (Yuzvendra chahal) ने रन आउट किया और ऐसे मे रोहित शर्मा भी अपना बल्ला नहीं चला पाये. ओपनर ख्रिस लिन (Chris Lynn) RCB के All Rounder Washington Sunder ने 49 रन पर out किया। लेकिन आसानी से MI की पलटन ने मैच को जीता
RCB के हर्षल पटेल ने लिये ५ विकेट
RCB ने हर्षल को इस साल २० लाख में खरीदा है हर्षल ने आईपीएल 2021 के पहली मैच, 4 ओवर मे 27 रन देकर 5 विकेट चटकाया. रॉयल चॅलेंजर्स बैंगलोर के टीम से पहली बार खेलने वाले हर्षल ने ताबड़तोड़ गेंदबाजी की है, पहले मैच में ही आखरी के ओवर में तीन विकेट चटकाकर IPL में 5 विकेट लिया और अपना नाम इतिहास में रच दिया।
Just ONE run off the last over. Fifer and an economy of 6️⃣.8️⃣.
You’re a 🌟, Harshal! 👏🏻 👏🏻 #PlayBold #WeAreChallengers #MIvRCB #DareToDream pic.twitter.com/fazyvpwSTl
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 9, 2021
मुंबई इंडियंस पहली मैच हार गए
Mumbai Indians ने Royal Challengers Bangalore को 160 रनों का लक्ष्य दिया था, RCB के सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करके RCB ko जीत दिलाई, अंतिम ओवर में हर्षल पटेल ने क्रुणाल पंड्या, काइरन पोलार्ड और मार्को जेनसन को आउट किया
Bangalore Playing 11- विराट कोहली, रजत पाटीदार, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल क्रिश्चियन, वॉशिंगटन सुंदर, कायल जेमिसन, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
MUMBAI Playing 11- रोहित शर्मा, क्रिस लिन, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मार्को जेनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह.
Chris lynn और suryakumar की परफॉर्मेंस ने मुंबई की पारी को संभाला
मुंबई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी रोहित शर्मा भी 19 रन पे run oit हुए।
इसके बाद क्रिस लिन और सूर्यकुमार ने दूसरे विकेट के लिए 43 बॉल पर 70 रन की अच्छी पारी को संभाला। दूसरा विकेट 94 के स्कोर पर गिरा। दूसरा विकेट सूत्यकुमार का गिरा।
टीम 11 रन ही जोड़ पाई थी कि ओपनर Chris Lynn भी आउट हो गए। वे एक रन से फिफ्टी चूक गए। Washington sunder ने अपनी बॉल पर उनका कैच लिया।
तेज रन बनाने के चक्कर में 145 रन पर मुंबई की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। पहले Harshal Patel ने हार्दिक पंड्या को पवेलियन भेजा। हार्दिक 13 रन ही बना सके।
इसके बाद Ishan Kishan भी क्रीज पर नहीं टिक सके। Harshal ने उन्हें अपना दूसरा शिकार बनाया और आखिरी ओवर्स में मुंबई की तेज रन बनाने की रणनीति को धीमा कर दिया।
MI की टीम ने आखिरी ओवर में 3 विकेट गंवाए। हर्षल ने लगातार दो बॉल पर कीरन पोलार्ड और मार्को जेंसन को पवेलियन भेजा। आखिर में Rahul Chahar रन आउट हुए।
मुंबई इंडियन टीम ने आखिरी 5 ओवर में 31 रन जोड़े। इस दौरान टीम ने 6 विकेट गंवाए। टीम के लिए Chris Lynn और Suryakunar के बीच ही बड़ी पार्टनरशिप हुई और टीम को 159 के स्कोर पर थमा दिया
विराट के T20 बतौर कप्तान 6 हजार रन पर हुए
उन्होंने शुक्रवार को चेन्नई के मैदान में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में ताबड़तोड़ कारनामा किया. क्रिकेट के विश्व में virat ने टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
कोहली ने 168वीं पारी पे 6 हजार रन रेट कप्तान कोहली के तौर पे पूरा किया। RCB ने mumbai के खिलाफ टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया था। मैच 1 बॉल 1 रन पर आ गई थी सुपरओवर होने चांसेस भी थे लेकिन हर्षल ने 1 बॉल में 1 रन आसानी से निकाला और टीम RCB को जीत दिलाई
Scorecard Batting
(Mi)
Washington Sundar । 10
Virat Kohli (c) । 33
Rajat Patidar । 8
Glenn Maxwell। 39
AB de Villiers। 48
Shahbaz Ahmed। 1
Dan Christian । 1
Kyle Jamieson । 4
Harshal Patel। 4
Mohammed Siraj। 0
Yuzvendra chahal। 0
(RCB)
Rohit Sharma(c) 19
Chris Lynn 49
Suryakumar Yadav 31
Ishan Kishan 28
Hardik Pandya 13
Kieron Pollard 7
Krunal Pandya 7
Marco Jansen 0
Rahul Chahar 0
Jasprit Bumrah 1
Trend Bold। 0